लक्ष्मण सिंह तोमर – 9926261372
मुरैना 19 जनवरी 2023 तक भारत सरकार के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के अन्तर्गत एफएमडी कार्यक्रम शुरू किया गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. आरपीएस भदौरिया ने बताया कि जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामों में समस्त पशुपालक अपने गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं को निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण आवश्यक रूप से करवायें। जिससे होने वाले रोग मुंह पका एवं खुरपका से अपने पशुओं का बचाव किया जा सके। आज दिनांक तक जिले में कुल एफएमडी टीकाकरण 7 हजार 506 पशुओं में किया जा चुका है