Republic Breaking

मुरैना

चंबल अंचल मैं धूमधाम से मनाई गई भारत के चक्रव्रती सम्राट महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जयंती 

भीमसेन सिंह तोमर 

मुरैना प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अनंगपाल तोमर जी की जयंती हरियाली अमावश्य पर्व क्षत्रिय समाज के नेतृत्व मैं सर्व समाज द्वारा हर्ष उल्लास से मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम मुरैना जिला मुख्यालय रेस्ट हॉउस पर प्रातः 9 बजे क्षत्रिय बंधु एवं सर्व समाज बन्धुजन एकत्रित हुये एवं महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जी के छाया चित्र पर मालार्यपर्ण एवं तिलक क़र किया गया एवं समाज के बड़े बुजुर्गो ने हरि झंडी दिखाकर शोभा यात्रा एवं चल समारोह का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर मुरैना महापौर श्रीमती सोलंकी, दिमनी विधायक कुं रविंद्र सिंह तोमर, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह सीकरवार खांडोली, पूर्ब जिला पंचायत अध्यक्ष कुं मानवेन्द्र सिंह सीकरवार गाँधी भैया,करनी सेना जिला अध्यक्ष मनोज सिंह सिकरवार,भैंस रोली,एडवोकेट सतेंद्र सिंह तोमर श्यामू भैया, तोमर राजवंश के पुरोहित पं पंकज उपाध्याय नेताजी बरवाई, स्पाक्स पार्टी सचिव सोनू शुक्ला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक कुं रोहित सिंह फौरन सिंह तोमर बरवाई, ठा गंभीर सिंह तोमर बकनासा, पटवारी, कुं धर्मेंद्र सिंह सीकरवार टिन्डोखर, कुं यशवंर्धन सिंह पहाड़ गढ़ स्टेट,कुं दुष्यंत सिंह तोमर नावली, कुं शिवम तोमर ख़डीयाहार,कुं अजीत सिंह तोमर घुस गंवा, कुं पुष्पेंद्र सिंह तोमर सिहोनिया, कुं आकाश सीकरवार खांडोली, कुं शैलू सीकरवार खांडोली समेत क्षत्रिय समाज के सैंकड़ो भाई बन्धुजन बढ़ चढ़ क़र शामिल हुये.इस शोभायात्रा का मुरैना शहर मैं भव्य स्वागत सत्कार किया गया जिसमें प्रमुख डॉक्टर शंकर सिंह तोमर जी, श्री प्रमोद सिंह सिकरवार खांडोली,कुं वीरप्रताप सिंह सिकरवार खांडोली,कुं रवि तोमर बाबड़ी पूरा,कुं अजय सिंह तोमर गन हॉउस,कुं कपूत सिंह तोमर चाँद पुर द्वारा पुष्पहार एवं जलपान व्यवस्था की गई थीं..

इसके उपरांत यात्रा का बड़ेगांव पर चौधरी महेश सिंह तोमर सीपीएस, कुं मानवेन्द्र सिंह तोमर सीपीएस, चांदपुर पर देशराज कुशवाह चाँद पुर, दिमनी पर कुं रवि तोमर कुथियाना, कुं अनुराग तोमर कुथियाना,कुं आकाश तोमर अखैपुरा, कुं विकास तोमर करारी, कुं आशीष तोमर बड़े गाँव, इत्यादि युवाओं द्वारा विशेष स्वागत किया गया..

अम्बाह नगर मैं क्षत्रिय धर्मशाला पहुंचने पर यात्रा की अगवानी क्षत्रिय महासभा के ग्रामीण अध्यक्ष कुं राजेश तोमर थरा, ठाकुर बिन्दुसार सिंह तोमर बी आर सी, एडवोकेट रविंद्र सिंह तोमर सिहोनिया,ठाकुर बादाम सिंह तोमर पूर्व बी ई ओ, ठाकुर प्यारे सिंह तोमर बाबूजी, ठाकुर बदन सिंह तोमर, कुं सोनू तोमर रुअर, सरपंच गणेश तोमर पिंटू भैया, डॉ मनोज सिंह तोमर कसमढ़ा,कुं श्याम बाबू सिंह तोमर मिढ़ैला, कुं राम बबलू सिंह तोमर माड़साब इत्यादि द्वारा की गई एवं सभीसम्माननीय अतिथियों का स्वागत मालयर्पण एवं ज़य श्रीराम का पतका भेंट कर की गई

इस अवसर पर श्री अशोक सिंह तोमर जालौनी एवं कुं अनुराग सिंह तोमर जालौनी वालों के द्वारा महाराजा अनंगपाल तोमर जी की छाया चित्र पर तिलक मालयर्पण क़र एवं सभी समाज बंधुओ के लिये स्वल्पाहार जलपान व्यवस्था की गई थीं.

अम्बाह से तंवर घार के प्रसिद्ध संत श्री 1008 बालकदास जी महाराज के नेतृत्व मैं शोभायात्रा अम्बाह से चलकर दोपहर लगभग एक बजे पोरसा नगर पहुंची जहाँ ठा रामचंद्र सिंह तोमर सांगोली,कुं देवेश सिंह तोमर अध्यक्ष,कुं विष्णु सिंह तोमर छत्तरपुरा करनी सेना, कुं अमित सिंह तोमर कुरैठा, कुं नीलेश तोमर रजौधा, कुं प्रदीप सिंह तोमर औरेठी, कुं दिनेश सिंह तोमर नगरा, कुं संदीप सिंह तोमर तरेनी,कुं पवन तोमर उसैथ,इत्यादि द्वारा सभी समाज बंधुओ कर स्वागत सत्कार बहुत ही आत्मीयता के साथ किया गया.एवं ग्रामीण अंचल मैं भी सभी तंवर घार वाशियों द्वारा इस शोभायात्रा कर स्वागत जगह जगह उत्साह एवं उमंग पूर्वक शृद्धापूर्वक किया गया.सौरभ सोलंकी जी एवं उनकी टीम द्वारा भी पोरसा ग्रामीण अंचल मैं पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. रछेड पर महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जी की शोभायात्रा का स्वागत ठा शिवाकर सिंह तोमर नेताजी द्वारा किया गया

अंत मैं यात्रा लगभग शाम 4 बजे तंवर घार स्थित अपने अंतिम पड़ाव 11 वीं शताब्दी के महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जी की प्रथम पड़ाव स्थली रुधावली रछेड श्री चढ़रुआ सरकार महादेव एवं तोमर राजवंश की कुलदेवी श्री चिल्लाये माता मंदिर पहुंची जहाँ कार्यक्रम समापन सभा एवं भंडारे प्रसादी वितरण किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं नशा, दहेज इत्यादि समाजिक बुराईयों को त्यागने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर भिडोसा, कुं रविंद्र सिंह तोमर भिडोसा , ठा होशियार सिंह तोमर रुधावली, कुं मुकेश सिंह तोमर रुधावली, कुं सुरेंद सिंह तोमर कक्का रुधावली, कुं यशवर्धर्न सिंह जी पहाड़गढ़ स्टेट ,कुं दीपेंद्र सिंह तोमर बरवाई, कुं धर्मवीर सिंह सिकरवार सिहोरी, ठा सहदेव सिंह तोमर कोंथर सहित हज़ारो की संख्या मैं क्षत्रिय समाज बन्धुजन उपस्थित हुये एवं प्रत्येक वर्ष धूमधाम से महाराजा श्री अनंगपाल तोमर जन्म समारोह मनाएं जाने का संकल्प लिये अंत मैं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर यात्रा संयोजक कुं रोहित सिंह फौरन सिंह तोमर बरवाई द्वारा सभी बड़े बुजुर्गो संतजनों युवाओं का एवं पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया एवं सभी को महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जन्मोत्सव की बधाई दीं गई

Related posts

तीर्थंकर का जन्म अंतिम जन्म होता है-जिनेश जैन देखें भव्य जन्माभिषेक जुलूस की झलकियां

editor

दुनियां में अद्वितीय वात्सल्य है मां की ममता- केशव देव शास्त्री

editor

 सर्प दंश से ग्रसित व्यक्ति का उपचार के दौरान हुआ देहांत। ‌

Master_Admin

Leave a Comment