Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देने कलेक्टर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

आदर्श आचरण संहिता लागू, दतिया में 7 मई को वोटिंग, दतिया कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

दतिया जिले में 6 लाख 4 हजार 823 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार प्रयोग

दतिया @Republicbreakingindianews.com >>>>>>>>>>>>>>>>> निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर संदीप माकिन एवं एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के संबंध में सोमवार प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनाव कार्यक्रम और जिले में की गई चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र मिश्रा ने चुनाव के दौरान सुरक्षा सबंधी जानकारी दी। न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री निहारिका मीना सहित पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।कलेक्टर संदीप माकिन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 16 मार्च से आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को जिले में मतदान होगा। जिले में 707 मतदान केन्द्र बनाये गए है।

 

श्री माकिन ने बताया कि जिले में 6 लाख 4 हजार 823 कुल मतदाता है। जिसमें 3 लाख 20 हजार 438 पुरूष और 2 लाख 84 हजार 364 महिला मतदाता है। जबकि 21 थर्ड जेंडर मतदाता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा में 221 मतदान केन्द्रों पर कुल 1 लाख 93 हजार 11 मतदाता है। जिसमें 1 लाख 2 हजार 979 पुरूष, 90 हजार 30 महिलायें और थर्ड जेंडर 2 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर में 229 मतदान केन्द्रों पर कुल 1 लाख 93 हजार 504 मतदाता है। जिसमें 1 लाख 879 पुरूष, 89 हजार 620 महिलायें और थर्ड जेंडर 5 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया में 257 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 21 हजार 308 मतदाता है। जिसमें 1 लाख 16 हजार 580 पुरूष, 1 लाख 4 हजार 714 महिला और थर्ड जेंडर 14 मतदाता है। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता में जिले में कुल 2 हजार 474 मतदाता है। जिसमें विधानसभा सेवढ़ा में 623, भाण्ड़ेर में 763 और दतिया में 1088 मतदाता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार माकिन ने बताया कि इस बार लोकसभा निर्वाचन केन्द्रों का संचालन दिव्यांगजनों, युवा मतदान कर्मियों तथा महिला कर्मचारियों द्वारा मतदानदल के रूप में संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर न्यू कलेक्ट्रेट में नियंत्रण केन्द्र स्थापित किया जा चुका है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे कर्मचारियों को तैनात किया गया है केन्द्र पर ही मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सि-विजल एप पर कोई भी व्यक्ति घटना स्थल की फोटो एवं वीडियों भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है।

चुनाव संबंधी जानकारी हेतु 1950 वोटर हैल्प लाईन व एप् का इस्तेमाल किया जा सकता है

इसके अतिरिक्ति चुनाव संबंधित जानकारी के लिए 1950, वोटर हैल्प लाईन एप् का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही, शासकीय, भवनों कार्यालयों एवं सार्वजनिक भवनों से शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित बैनर, होर्डिग, फ्लेक्स हटाने का कार्य सिंगल विंडो के तहत् शुरू कर दिया गया है। इस चुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में ऑल वूमेन मैनेजमेंट बूथ एक से डेढ़ गुना रखने का लक्ष्य रखा गया है।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगाई गई पट्टिका हटाने का कार्य शुरू हो गया है। जिले में उड़न दस्तें एवं निगरानी दल तथा जिले की सीमा पर नाके भी स्थापित किये जा चुके है। स्थाई निगरानी दल द्वारा, एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

ग्वालियर व्यापार मेले में आग से मचा हड़कंप

editor

दतिया की लाडली निकेता बहिन ने शिवजी को बनाया जीवनसाथी

editor

मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें- रंजीता, सामान्य प्रेक्षक

editor

Leave a Comment