अरुण शुक्ला क्राइम रिपोर्टर RB न्यूज़ भिण्ड
किसान के अनुसार तहसील गोहद ग्राम सर्वा धर्मेंद्र शर्मा पुत्र लालाराम शर्मा जब पटवारी से मिलने गए तो उन्होंने₹5500 की मांग की और शर्मा को कहा यदि तुम पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा काम नहीं होगा
इसके बाद शर्मा ने 181 पर शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं की जब शर्मा नायब तहसीलदार से मिले तो उन्होंने कहा कि आप 181 शिकायत बंद कर दें आपका काम जल्द करवा दिया जाएगा ऐसा शर्मा ने कहा
181 शिकायत करने के बाद भी प्रार्थी को कोई आज तक लाभ नहीं मिला हर जगह न्याय की गुहार लग रहे हैं शर्मा
जब हमारे चैनल के संवाददाता तहसीलदार से मिले तो उनका कहना था इनका कार्य जल्द कर दिया जाएगा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ के संवाददाता को शर्मा जी ने बताया हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा तो संवाददाता ने नायब तहसीलदार श्रीवास्तव से धर्मेंद्र शर्मा के बारे में दस्तावेजों की जानकारी मांगी श्रीवास्तव जी का कहना था कि उनका कार्य जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा जब संवाददाता ने बताया कि पटवारी महोदय ने 5500 की मांग ही है तो तहसीलदार साहब का कहना था कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है जबकि शर्मा ने नायब तहसीलदार पर आरोप लगाया है इन्होंने भी सीएम हेल्पलाइन 181 बंद करवाई थी तहसीलदार का कहना था कि हम आपकी खेती का कार्य जल्दी करवा दिया जाएगा लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्य नहीं हो पाया
वहीं पर गोहद विधायक मौजूद थे तो शर्मा ने उनको भी आवेदन उपस्थित किया और बताया कि हमारे साथ खिलवाड़ हो रहा है हमारी मदद कीजिए गोहद विधायक का भी कहना था कि मेरे संज्ञान में नहीं है और आपका काम जल्द से जल्द कर दिया जाएगा क्योंकि किसान 2 साल से बराबर परेशान हो रहा है