“एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के अन्तर्गत :
श्री रामचेरे बाबा।मंदिर प्रांगण में पौधरोपण सम्पन्न
धरती माँ का श्रृंगार पौधरोपण से करें- मुनेन्द्र शेजवार
प्रकृति के प्रति करतज्ञता व्यक्त करने का अनूठा कार्यक्रम है पौधरोपण- शेलेन्द्र लिटौरिया
दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के अन्तर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कार्ययोजनानुसार नवांकुर संस्था स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, विवेकानंद युवा मंडल दतिया एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामचेरे बाबा मंदिर दक्ष प्रजापति समाज के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील बरुआ संभागीय समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद ग्वालियर संभाग रहे। विशिष्ट अतिथि मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद रहे। अध्यक्षता प्रजापति समाज अध्यक्ष चतुर्भुज प्रजापति ने की।
मुख्य अतिथि श्री सुशील बरुआ ने माँ के नाम पौधरोपण करने का आव्हान किया। कहा कि जीवन को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करें। अध्यक्षता कर रहे चतुर्भुज प्रजापति ने प्रकृति पूजा के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि मुनेन्द्र शेजवार ने पेड़ो से होने वाले फायदों से परिचित कराते हुए पौधरोपण से धरती के श्रृंगार करने की अपील की।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक भांडेर शैलेंद्र लिटौरिया ने प्रकृति के प्रति करतज्ञता व्यक्त करने हेतु पौधरोपण अनूठा कार्यक्रम। श्रीमती ज्योति गोस्वामी ने विचार व्यक्त करते हुए पौधरोपण के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में का सफल संचालन विवेकानंद युवा मंडल के संजय रावत ने आभार व्यक्त करते हुए पेड़ो के महत्व पर विचार व्यक्त किए। स्वदेश नवांकुर संस्था कार्यकारी निदेशक रामजीशरण राय ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान की व्यापक जानकारी देते हुए प्राकृतिक संसाधनों के समुचित प्रबंधन व संरक्षण की बात कही।
आयोजित एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में ब्रजेन्द्र कुमार, कपिल गुप्ता, शिवा राय, श्रेयष रावत, पीयूष राय, मोहनी परिहार, प्रीति शिवहरे, राजकुमार वर्मा व शैलेंद्र खरे सहित दक्ष प्रजापति समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभागिता की। उक्त जानकारी रामजीशरण राय कार्यकारी निदेशक स्वदेश संस्था ने दी।