Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

हर घर तिरंगा साइकिल व बाइक रैली सम्पन्न

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत:

साइकिल और बाइक रैली को कलेक्टर संदीप माकिन हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>> जिला प्रशासन के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मप्र जन अभियान परिषद व नेहरू युवा केन्द्र दतिया के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु तिरंगा सायकिल रैली एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया।

आयोजित सायकिल व बाईक रैली स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर पीतांबरा चौराहा, मुडियन कुआ, टाउनहॉल, किला चौक, दारुगर की पुलिया,  बिहारी जी रोड, तिगलिया होते हुए स्टेडियम ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई। रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई रैली को हरी झंडी कलेक्टर संदीप माखन ने दिखाई।

इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों व नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों व युवा महिला मंडलों ने रैली में सक्रिय व प्रभावी भागीदारी की। रैली में वंदेमातरम, भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारे लगाए गए।

प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर/सीईओ कमलेश भार्गव अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल सैन, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार, जिला शिक्षा अधिकारी उदित नारायण मिश्रा, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डीआर राहुल, हाई सेकेंडरी नंबर 2 के प्राचार्य रामेश्वर दीक्षित, सिविल लाइन हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनीता शर्मा, खेल विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत खेल प्रशिक्षण के राजेंद्र तिवारी सोनम सिंह राजपूत राजेश जलावाड़ा जितेंद्र शर्मा कुंवरराज अखिल त्रिपाठी मनोज द्विवेदी रवि दत्त त्रिपाठी सुरजीत अहिरवार, ज्योति गोस्वामी, महेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

नवांकुर संस्था स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के कार्यकारी निदेशक रामजीशरण राय, सचिव पीयूष राय, विवेकानंद युवा मंडल के पुरुषोत्तम गायकवाड, मेन्टर यूथ क्लब के आयुष राय, बलवीर पाँचाल, प्रस्फुटन समिति के अतुल उपाध्याय, अंकित दाँगी, शिवा राय, रवि बघेल, अंकुश दाँगी, अभय दाँगी लगभग 340 लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था के कार्यकारी निदेशक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

पंचायत निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार

editor

भिण्ड : प्यार पाने के लिए पति की करा दी हत्या फिर ससुर ने सुलझाई दामाद के मर्डर की गुत्थी पुलिस को दिया अहम सबूत : बेटी और उसके प्रेमी को पहुंचाया जेल

editor

हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट दतिया के 6 छात्रों ने बनाई जगह

editor

Leave a Comment