Republic Breaking

भिण्ड

थाना गोरमी भिण्ड पुलिस ने  हारजीत का दाव लगाते 13 जुआरियो को पकडा

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ भिण्ड

जुआरियों से नगदी 1 लाख 2 हजार रुपये, दो कार, एक मोटर साईकिल, 13 मोबाइल कुल मशरूका 25 लाख 87 हजार रुपये किये जप्त

भिण्ड पुलिस अधीक्षक  डा. असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मेहगाँव (पुलिस)  संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध जुआ, सट्टा खेलने वाले के विरुध्द धकपकड कर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे इसी तारतम्य में दिनांक 17.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कचनाँव से 13 लोगो को हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकडा आरोपियों के कब्जे से नगदी 1 लाख 2 हजार रूपये, एक हुण्डई कंपनी की ओरा रजि.नं. MP07ZQ 9930 कीमती 10 लाख, एक सुजुकी कंपनी की फ्रोन्क कार जिसका रजि. नं. MP07 ZM 9143कीमती 12 लाख रूपये, एक एच.एफ. डीलेक्स मोटर साईकिल कीमती 50 हजार रूपये, 13 एड्रायड मोबाइल फोन कीमती 2 लाख 35 हजार रूपये कुल मशरूका 25 लाख 87 हजार रूपये का जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिय गया।

उक्त सराहनीय कार्यवाही थाना प्रभारी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि. विश्म्बर दयाल कुशवाह, का. प्रआर.  कौशलेन्द्र, का. प्र.आर. मनीषसिंह, का. प्र.आर. राजेन्द्र शर्मा, आर.  सुनील लोधी, आर.  पंकज शुक्ला,  शैलेन्द्र शुक्ला, आर.  शिवकुमार सिंह तोमर, आर. योगेन्द्र सिंह तोमर, आर. कल्लू, आर. शेरसिंह, आर. मुनेश सेंगर, आर.  विकाश शर्मा, आर.  जितेन्द्र, आर.  राजू राठौर, आर.  मगध, आर. धर्मेन्द्र आदि, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

आयुष विभाग करेगा मलेरिया रोकथाम

Master_Admin

भाजयुमो के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए युवा नेता पाठक एवं खंडेलवाल

editor

थाना देहात भिण्ड पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Master_Admin

Leave a Comment