Republic Breaking

जागरूकता दतिया राजस्थान

स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से ही संभव है ग्रामीण विकास व स्वर्णिम भारत की कल्पना- अपूर्व बजाज 

एक्सपोजर सह कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन में रामजीशरण राय ने सहभागिता की

अनवरत सामाजिक विकास की गतिविधियों संलग्न रहते हैं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि- उदयशंकर सिंह 

प्रयासों को बेहतर करने में एक्सपोजर विजिट महत्वपूर्ण- रामजीशरण राय

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>> विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली एवं बजाज फाउंडेशन व जमुनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक्सपोजर सह कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन (Exposer-cum-Capcity Building Training Programs for CSO’s) लोहिया रिसॉर्ट सीकर (राजस्थान) में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भारतभर केविभिन्न राज्यों के स्वैच्छिक संगठनों के 100 पदाधिकारियों/ प्रतिभगियों ने सहभागिता की।

आयोजित एक्स्पोज़र -कम- कैपेसिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम में मध्यप्रदेश के दतिया से रामजीशरण राय, भिण्ड से रामअवतार गौर व हरदा से देवेन्द्र सिंह, झाबुआ से कृष्णा सिंह बामनिया एवं समता नई दिल्ली से बीपी यादव आदि 100 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए क्षेत्रीय अनुभव आदान-प्रदान किए। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत “ध्येय : ग्रामीण विकास – स्वर्णिम भारत” के उद्देश्य प्रतिपूर्ति हेतु प्रभावी कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपूर्व बजाज ट्रस्टी बजाज फाउंडेशन, हरि भाई मोडी सीएसआर हेड बजाज फाउंडेशन, उदयशंकर सिंह सीईओ विश्व युवक केंद्र, कार्यक्रम संयोजक अजीत राय व कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण व एक्सपोज़र विजिट में प्रमुख रूप से कृषि, पानी, शिक्षा एवं आजीविका के मुद्दों पर विभिन्न आयामों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

बात करें कृषि क्षेत्र की तो प्राकृतिक कृषि, पारंपरिक व जैविक खेती, सार्वजनिक भंडारण, कृषि केंद्र संचालन व देशी गाय पालन, गोमूत्र, एवं गोबर के माध्यम से उन्नत प्राकृतिक, जैविक व पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के बारे में स्रोत व्यक्तियों ने प्रभावी व विस्तृत जानकारी दी। वहीं पानी के संरक्षण व संवर्धन हेतु नदी पुनर्जीवन, जलस्तर में वृद्धि के आयाम, पौधारोपण, जल स्रोतों के रिचार्ज एवं जीर्णोद्धार के प्रयासों को प्रमुखता से करने की बात की गई। डिजाइन फॉर चेंज कार्यक्रम जो पूर्णतः स्कूली बच्चों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार की राष्ट्र निर्माण, स्वरोजगार, पर्यावरण संरक्षण, गतिविधियां जिनका निर्णय प्रमुख रूप से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व मेंटर्स शिक्षकों द्वारा अपने स्तर पर करते हैं मुद्दों का चिन्हांकन, पहचान, मुद्दे को मुद्दा बनाना, मुद्दों पर अन्य साथियों की समझ विकसित करने एवं समुदाय और अन्य स्टेकहोल्डर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को मुद्दों पर व्यापक समझ विकसित कर उनके समाधान की प्रक्रिया में सम्मिलित करने का कार्य डिजाइन फॉर सीएनजी जुड़े बच्चों द्वारा किया जा रहा है।

आयोजित कार्यक्रम प्रशिक्षण व क्षेत्रभ्रमण कार्यक्रम में विश्व केंद्र परिवार के वरिष्ठ साथी राकेश सिंह जी, रजत थॉमस जी, प्रदीप खत्री जी, बजाज फाउंडेशन से परियोजना प्रमुख सुश्री राखी जी, रवि जी आदि सहित मध्यप्रदेश से रामजीशरण राय दतिया, आर.एस. गौर भिण्ड, देवेंद्र सिंह चौहान हरदा, झाबुआ कृष्णा बामनिया, बीपी यादव नईदिल्ली, प्रवीण जी गाजियाबाद, मनीष जी नई दिल्ली, हरियाणा से राजेन्द्र सिंह, सुश्री कोमल सिंह, योगेश वर्मा गुजरात, संतोष सिंह, राकेश कुमार, डॉ राजेश श्रीवास्तव, प्रभात पाण्डेय, प्रशांत श्रीवास्तव, ममता शर्मा, विद्यावती जी, सर्वेश सोनी, अभय प्रताप सिंह, मनोज उप्र, उत्तरप्रदेश, प्रेम जी, रमानाथ सिंह बिहार, श्रीमती ऊषा साहू छत्तीसगढ़, रुखसार, शुभम नई दिल्ली, बलवीर सिंह अजमेर, मानसिंह नई दिल्ली, सोमेश चौधरी बेगूसराय, अंकित मुंबई महाराष्ट्र, इंटर्न सुश्री संजना सिंह, सुश्री कुसुमजी, इग्लू भाई आदि सहित भारत के विभन्न राज्यों से अन्य साथी उपस्थित रहे। आयोजकों ने सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को एक्सपोजर के दौरान श्री सालासर बालाजी महाराज व श्री खाटू श्याम महाराज के दर्शन कराए गए। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश दतिया से रामजीशरण राय कार्यकारी निदेशक स्वदेश संस्था ने दी।

Related posts

योग अपनाएं रोग भगाएं : आरोग्य भारती का शिविर संचालित

editor

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देने कलेक्टर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

editor

वंदे भारत एक्सप्रेस का दतिया में अस्थाई हाल्ट होने पर स्वागत करने का आव्हान

editor

Leave a Comment