Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

बच्चे सुरक्षित तो भारत सुरक्षित- रामजीशरण राय

बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान के तहत:

पलोथर में बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम/ शपथ सम्पन्न

बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर देना हम सबकी जिम्मेदारी- सियाराम शिवहरे

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>  समुदाय को बच्चों के अधिकारों व वर्तमान स्थिति के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के तहत धरती संस्था व जस्ट राइट फ़ॉर चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार जागरूकता व सामूहिक शपथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय पलोथर में आयोजित किया गया।

आयोजित बाल अधिकार जागरूकता व सामूहिक शपथ कार्यक्रम में सियाराम शिवहरे प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर देना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वदेश संस्था के पीयूष राय ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि हम बाल विवाह कराकर बच्चों को मिलने वाले अवसर छीन लेते हैं।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व जिला समन्वयक जस्ट राइट रामजीशरण राय ने बच्चे सुरक्षित तो भारत सुरक्षित को विश्लेषित कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं व शिक्षकों को बाल अधिकारों से परिचित कराने का प्रयास किया। श्री राय ने कहा कि बच्चों की अधिकारों व न्याय तक पहुँच सुनिश्चित हो। कार्यक्रम में उपस्थित महिला-पुरूषों को बाल विवाह मुक्त गाँव बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार शाक्य, एस.आर. चतुर्वेदी ने अभियान की व्यापक जानकारी देते हुए ने प्रतिभागियों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए लैंगिक हिंसा व पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी। ब्लॉक समन्वयक ब्रजेन्द्र कुमार ने चाइल्ड लाइन 1098, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति की व्यापक जानकारी दी।

कार्यक्रम में शिक्षिका सुश्री महिमा गुप्ता, श्रीमती ममता अहिरवार ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रजनी शर्मा व श्रीमती आरती यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। आशा कार्यकर्ता श्रीमती चंदा यादव ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी।

इस अवसर पर सहायिका श्रीमती ममता सेंन, श्रीमती रश्मि अहिरवार सहित अभियान सहयोगी भूपेन्द्र कुशवाहा, अभय दाँगी, शिवम बघेल, शिवा राय, प्रीति शिवहरे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहीं। उक्त जानकारी जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

सोशल मीडिया व सूचना साक्षरता पर आधारित फेक्टशाला आयोजित

editor

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पंजाब नेशनल बैंक का चपरासी

editor

अभिषेक तिवारी बने युवा काँग्रेस के प्रदेश सचिव

editor

Leave a Comment