विनोद गुप्ता मध्यप्रदेश
इंदौर। राज्यसेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा 6 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी।यह परीक्षा दोबारा होने जा रही है। मप्र लोकसेवा आयोग ने सोमवार को तारीखों की घोषणा की। दरअसल पीएससी द्वारा बदले भर्ती नियमों के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया था। ऐसे में पुराने नियमों के आधार पर पीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 10 अक्टूबर को फिर से जारी किया।
पीएससी के अनुसार दोबारा हो रही मुख्य परीक्षा में नए रिजल्ट के अनुसार अर्ह घोषित किए सभी उम्मीदवार भाग लेने के लिए पात्र हैं। पुरानी सूची में जो उम्मीदवार शामिल थे और जिन्होंने पहले भी परीक्षा दी थी उन्हें भी फिर से परीक्षा देना ही होगी। साथ ही आवेदन फार्म भी सभी को जमा करना होगा।
हालांकि पहले परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को आवेदन फार्म के साथ दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना होगा। उन्हें सिर्फ आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क 40 रुपये ही चुकाना होगा। आवेदन फार्म 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। यदि आवेदन फार्म दाखिल करने में उम्मीदवार देरी करते हैं तो नए पुराने सभी उम्मीदवारों पर विलंब शुल्क के भुगतान दायित्व आएगा।