Republic Breaking

दतिया

मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु जनचेतना सर्वोपरि- रामजीशरण राय

मानवाधिकार संवाद/ विचार गोष्ठी सम्पन्न

मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु जनचेतना सर्वोपरि- रामजीशरण राय

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस-2022 के उपलक्ष में संवाद/ विचार गोष्ठी का आयोजन म.प्र. जन अभियान परिषद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मार्गदर्शन में ग्राम प्रस्फुटन समिति सेंमई/ युवा मंडल सीतापुर व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति नवांकुर संस्था दतिया के संयुक्त तत्वावधान में सेंमई के शासकीय मिडिल स्कूल में किया गया।

कार्यक्रम का सफ़ल संचालन अशोककुमार शाक्य ने करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक ब्रजेंद्र सिंह कुशवाहा मेन्टर ने कहा हम सभी अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें और देश के विकास में अपना योगदान दें। वहीं आयोजक नवांकुर संस्था के समन्वयक पीयूष राय ने युवाओं से मानवाधिकार संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता करने की अपील की।

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस-2022 के उपलक्ष में संवाद/ विचार गोष्ठी में प्रधानाध्यापक जागेश्वर भगत, शिक्षका लली मंजू तिर्की, परशुराम गौतम, रामकिशोर बिलैया, प्राथमिक शिक्षक श्रीमती रेखा गुप्ता, विनय शर्मा, सरपंच सेंमई धर्मेंद्र दांगी, जीआरएस चेतन दांगी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समित से अध्यक्ष अंकित दांगी, सचिव बलवीर पाँचाल, केशविन्द कुशवाहा, शिवा राय, अभय दाँगी, पीयूष राय, बालमंच के भारत नामदेव, ब्रिजकुँवर पाँचाल, रोशनी कुशवाहा, रागिनी कुशवाहा, रोहित माँझी, निदेश झा व अन्य ग्रामीण जन श्रीमती सीमा, पुष्पा, मालती, कमला, रानी, गीता, विनीता, हेमलता, मीरा, प्रियंका, देवी, खुशीराम, चतुरसिंह, मनीराम, जगमोहन, प्रीतम, मोहिनी परिहार आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त आयुष राय सचिव प्रस्फुटन समिति ने किया।

उक्त जानकारी मानवाधिकार संरक्षक व संचालक स्वदेश नवांकुर संस्था रामजीशरण राय ने देते हुए बताया कि संस्था द्वारा जिले में मानवाधिकार पखवाड़ा-2022 के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। गतिविधियों में बच्चों, महिलाओं व जरूरतमन्दो को सम्मिलित कर सामाजिक चेतना के प्रभावी प्रयास किए जावेंगे।

Related posts

बड़गोर में पुल निर्माण के दौरान पत्थर तोड़ने डायनामाइट धमाके से दो की मौत

editor

उनाव में ग्रामसभा में महिलाओं ने जानी शासकीय योजनाएं

editor

एकात्म अभियान के तहत ध्यान व योग शिविर आरम्भ

editor

Leave a Comment