Republic Breaking

ग्वालियर

Gwalior : दिल्ली सकेत कोर्ट के आदेश के बाद किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सीज किया गया

ग्वालियर ममता बघेल

दिल्ली की साकेत कोर्ट के एक आदेश इरिगेशन के बाद किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लीगल एडवाइजर और कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में सर्च एंड सीज की कार्रवाई की गई ।दरअसल किसान कंपनी के नाम पर किसान चैंपियन और किसान शक्ति के नाम से पाइप बनाकर बेचे जा रहे थे। यह बिल्कुल किसान पाइप की तरह नजर आते हैं।जबकि कंपनी किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के रजिस्टर्ड नाम पर व्यापार करती है ।इसके लिए उसके पास निर्धारित मापदंड कंपनी रूल के हिसाब से संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन कंपनी के अधिकारियों को पता लगा था कि बानमोर स्थित एक फैक्ट्री में किसान पाइप के नाम पर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेसी की जा रही है ।इस पर फैक्ट्री में कार्रवाई के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में उसके लीगल एडवाइजर ने याचिका दायर की थी और रजिस्टर्ड कॉपीराइट उल्लंघन की धाराओं के तहत संबंधित फैक्ट्री के संचालक पर मामला दर्ज करने की मांग भी की गई थी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इसके लिए कोर्ट कमिश्नर बृजेश ओबराय को नियुक्त किया था और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कंपनी में सर्च एंड सीज की कार्यवाही के लिए उन्हें निर्देशित किया था। इसी के आधार पर किसान कंपनी के प्रतिनिधि और उनकी लीगल टीम के सदस्य स्थानीय कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में शनिवार को ग्वालियर पहुंचे यहां उन्होंने फैक्ट्री संचालक राकेश बिंदल के गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित निवास पर संपर्क किया। इसके बाद वे बानमोर स्थित फैक्ट्री में पहुंचे।यहां किसान पाइप के अलावा इंदौर में स्थित सुप्रीमो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का माल भी डुप्लीकेसी के आधार पर बनाया और बेचा जा रहा था ।

किसान चैंपियन और किसान शक्ति के नाम पर बेचे जा रहे पाइप के संबंध में लोकल कोर्ट कमिश्नर को राकेश बिंदल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर करीब दो करोड़ के माल को फैक्ट्री परिसर में ही सीज कर दिया गया है ।

Related posts

विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ली बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

editor

Gwalior: संपत्ति के विवाद में देवर द्वारा जिंदा जलाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत

editor

प्रदेश का पहला मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में चार पैर वाली बच्ची ने जन्म ने लिया

editor

Leave a Comment