Republic Breaking

बुदनी मध्यप्रदेश

स्वसहायता समूह कर रहा है प्रसाद विक्रय से अच्छा लाभ प्राप्त,पंचायत मंत्री ने की सराहना

लक्ष्मण सिंह तोमर 

बुदनी।प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बुदनी प्रवास के दौरान सलकनपुर स्थित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम मालिवाया विकासखंड बुदनी जिला सीहोर में एकता संकुल संघ द्वारा संचालित सलकनपुर मंदिर प्रसाद केंद्र का भ्रमण किया।इस दौरान सलकनपुर मंदिर प्रसाद निर्माण कार्य देखा जिसमें स्व सहायता समूह की 23 महिलाये संलग्न है, प्रदेश में पहली बार किसी मंदिर में प्रसाद बनाने व विक्रय का कार्य स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है जहां लगभग 40 लाख रूपये के प्रसाद का विक्रय किया है जिससे 8 लाख रूपये का लाभ समूह को प्राप्त हुआ है ।परिसर में संचालित फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट का भी भ्रमण किया गया जिसमें तुअर,चना दाल, बेसन प्रोसेसिंग,पैकिंग कर बिक्री का कार्य किया जा रहा है। परिसर में मंदिर प्रसाद,फूड प्रोसेसिंग केंद्र में संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वसहायता समूह से जुड़ी लाखों महिलाएँ नित प्रतिदिन सफलता के आयाम बना रहीं है एवं आत्मनिर्भर हो रही हैं।

Related posts

अपने घर को बाल श्रम मुक्त बनाकर, गांव व जिला बनाने की पहल में सांझीदार बनें- कमलेश भार्गव सीईओ

editor

विभिन्न स्तरों पर कार्यरत बाल अधिकार संरक्षकों ने किया अभूतपूर्व कार्य- स्मृति ज़ुबिन इरानी

editor

स्वामी विवेकानंद व्यक्ति नहीं एक विचार है- ऋषिराज मिश्रा

editor

Leave a Comment