Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस-2022 के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

रामजीशरण राय 

दतिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निर्धारित कार्ययोजना अनुसार जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार व संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति नवांकुर संस्था रामजीशरण राय के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई व बाल अधिकार मंच सेंमई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस-2022 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस-2022 आयोजन में मुख्य अतिथि परशुराम गौतम प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल सेमई रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती ललि मंजू तिर्की ने की। विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह दाँगी युवा नेता, प्रधानाध्यापक जागेश्वर भगत शासकीय मिडिल स्कूल सेंमई व अशोक कुमार शाक्य मेन्टर यूथ क्लब रहे। उपस्थित छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में मुख्य अतिथि श्री गौतम ने बताया ताकि हम राष्ट्रनिर्माण में सहयोगी बन सकें। स्वदेश नवांकुर संस्था समन्वयक पीयूष राय ने आव्हान किया कि हम प्रतिदिन कम से कम एक यूनिट प्रति परिवार बचाने हेतु प्रयासरत रहें।

इस अवसर पर ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा मेन्टर सीएमसीएलडीपी, ब्रजकुंअर पाँचाल, शिवानी कुशवाहा, प्रस्फुटन समिति के शिवा राय, आयुष राय, भरत नामदेव, रोहित मांझी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रस्फुटन समिति के सचिव बलवीर पाँचाल ने किया। आभार समिति के अध्यक्ष अंकित दांगी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अशोक श्रीवास्तव, रामकिशोर बिलैया, नीतू श्रीवास्तव, खुशाली आदिवासी, विनय कुमार शर्मा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

मध्यप्रदेश पुलिस की बो बहादुर महिला सूबेदार जिसने बचाई राहगीर की जान हर कोई कर रह है तारीफ आईजी ने भी किया सम्मानित – पढ़िए सोनम पाराशर के वारे में

editor

जीवन को सफल और सुरक्षित बनाएं- ब्रह्माकुमार डॉ. सुरेशभाई

editor

संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में दतिया का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा

editor

Leave a Comment