Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

जल जीवन मिशन की सफलता समुदाय की सहभागिता से संभव- कमलेश भार्गव 

जल-जीवन मिशन की कार्यशाला के समापन पर प्रमाण पत्र व किट वितरित की गई

दतिया। जल जीवन मिशन की सफलता समुदाय की सहभागिता से संभव होगी। इस जीवनोपयोगी मिशन में हम सब मिलकर योजना निर्माण, क्रियान्वयन व निगरानी में जुड़े ताकि हर घर जल उपलब्धता हो सके। उक्त प्रेरणादायी उदबोधन मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर व्यक्त किए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन महेशचन्द्र शर्मा एसडीओ पीएचईडी, अजय सविता जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के निर्देशन व सहयोग से जेपीएस फाउण्ड़ेशन (केआरसी) द्वारा आयोजित कार्यशाला में ग्राम पेयजल, स्वच्छता समिति एवं पानी समिति के सदस्यों सहित सरपंचों आदि ने भाग लिया।

आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने प्रभावी व सफल संचालन करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्य व योजना में समुदाय की सहभागिता, ग्रामसभा व ग्राम पंचायत के कार्य दायित्व पर प्रस्तुतिकरण किया। स्वागत भाषण मुख्य प्रशिक्षक बसंत लाल ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जेपीएस फाउण्ड़ेशन के सीईओ केबी सिंह, मुख्य प्रशिक्षक बसंत लाल लखनऊ, रामजीशरण राय दतिया, विष्णु मिश्रा चित्रकूट, आकाश त्यागी लखनऊ, मेन्टर ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुमित उपाध्याय, पीयूष राय आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव के कर कमलों द्वारा सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व सन्दर्भ सामग्री किट वितरित की। उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों के आभार जेपीएस फाउंडेशन के संदीप वर्मा ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मास्टर ट्रेनर/ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

जन सहयोग से ही विकसित होगा दतिया में पर्यटन- एडीएम भार्गव

editor

ग्वालियर व्यापार मेले में आग से मचा हड़कंप

editor

महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी

editor

Leave a Comment