Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

Bhind news : चौथी कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल बस में हुई थी घटना

लक्ष्मण सिंह तोमर 

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल से घर लौट रहे छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूल से छुट्टी के बाद कुछ समय पहले ही पीड़ित बच्चे ने अपने भाई के साथ लंच किया था।

इसके बाद घर वापस के आने के लिए वह स्कूल बस में चढ़ा। स्कूली बस के सीट में बैठने के थोड़ी समय बाद ही बच्चा अपनी सीट से गिर गया। बस में मौजूद कलिंजर ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी। इसके बाद छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार मध्य प्रदेश का अभी तक सबसे कम उम्र में हुआ हार्ट अटैक की घटना में से एक है। पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान 12 वर्षीय मनीष जाटव के रूप में की है। वो 4 कक्षा का छात्र था। मनीष के साथ ही उसका भाई भी उसी विद्यालय में पढ़ता था।

पूरी तरह स्वस्थ था मनीष
भिंड में 12 साल के स्कूली छात्र मनीष जाटव की मौत हो गयी. वो इटावा रोड स्थित निजी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. उसका पिता भी उसी स्कूल में कार पेंटर का काम करता है. मनीष अपने भाई के साथ पढ़ने स्कूल गया था, भाई के साथ उसने स्कूल में लंच भी किया था. दोपहर 2 बजे स्कूल से छुट्टी होने पर घर जाने के लिए वो दौड़कर बस में चढ़ा और बेहोश होकर गिर गया. बस ड्राइवर ने स्कूल प्रिंसिपल को सूचित किया. स्टाफ ने सोचा कि शायद मनीष बेहोश हो गया है. इसलिए उसे होश में लाने की कोशिश की गई. मनीष के परिवार को सूचना दी गई और उसे लेकर प्रबंधन और परिवार जिला अस्पताल पहुँचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार ने उसका पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है.मृतक बच्चे के पिता कोमल जाटव का कहना है बच्चे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी.

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

सनातन धर्म महासमागम में होगा संतों का संगम खानेता धाम के  रघुनाथजी मंदिर में 30 जनवरी से होगा आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन

editor

एक नजर में मध्यप्रदेश का सम्पूर्ण इतिहास जरूर पढ़ें खास जानकारी के साथ

editor

भूतपूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजन अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन पर डटे रहे

Bhind@

Leave a Comment