Republic Breaking

मध्यप्रदेश मुरैना

सीएम राइज विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ एवं लीडर्स का एक दिवसीय ओरिएंटेशन संपन्न

मुरैना/ जिले के 3 सीएम राइज विद्यालय शासकीय हाई स्कूल सुरजनपुर, शासकीय उमावि रजौधा एवं शासकीय मॉडल उमावि कैलारस के शैक्षणिक स्टाफ एवं लीडर्स का एक दिवसीय ओरियंटेशन राठी पब्लिक स्कूल जौरा रोड़ मुरैना में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य को योजना के तहत लैपटॉप प्रदाय किया गया। श्री पाठक ने शिक्षक एवं लीडर्स को निर्देश दिये कि छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देना भी अत्यावश्यक है। शासन ने जिस योजना की पूर्ति के लिये इन विशेष विद्यालयों में पदस्थ किया है, उद्देश्यों की पूर्ति प्राचार्य का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। प्रशिक्षण में 54 शिक्षकों एवं 6 स्कूल लीडर्स द्वारा सहभागिता की गई। कुशलता पूर्वक एक्टिविटी के माध्यम से प्रशिक्षण पीपल संस्था के रिसोर्स पर्सन श्री सील घोष एवं अली रजा रिजवी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक संचालक एसके सक्सेना, एडीपीसी एके श्रीवास्तव, एपीसी गिरीश ब्यास उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन आईटी सेल प्रभारी श्री अमरीश शर्मा द्वारा किया गया।

Related posts

मुरैना नवनियुक्त कलेक्टर कल 9 नवम्बर को करेंगे पदभार ग्रहण

editor

जिले में युवाओं ने निराश्रित भवन पर मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

editor

आपात स्थिति में आवश्यक जानकारी से रोक सकते हैं जनहानि- जितेंद्र त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट

editor

Leave a Comment