Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

जिले में युवाओं ने निराश्रित भवन पर मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड
भिंड – आज जिले में विवेकानंद युवा मंडल के साथियों द्वारा निराश्रित भवन पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।
जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशफाक खान मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर युवा मंडल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह भारौली समस्त साथियों के द्वारा निराश्रित भवन निवासरत बुजुर्गों को फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अपने युवा काल में ही शिकागो में ओजस्वी भाषण देकर देश एवं विदेश के विचारकों को मंत्र मुग्ध कर दिया था। उनके विचार से युवा यदि जागरूक होकर देश के बारे में सोचे तो अवश्य ही हमारा देश विश्व गुरु बन सकता है।
विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह भारौली ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि जैसा आप सोचते हैं वैसे ही आप बन जाएंगे। इसलिए अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखें तभी आप ऊंचाई पर पहुंचेंगे। उनका यह एक संदेश बहुत ही प्रभावशाली हुआ करता था और युवाओं के लिए आज भी उनके संदेश प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में प्रिंस परमार, राहुल राजावत, टीनू राजावत, अनुराग कुशवाह, विजय राजावत, रिशेंद्र राजावत, अंकित दुबे, छोटू भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

प्रधानमंत्री ने जिले की 125 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया

editor

माँ के नाम पेड़ लगाकर प्राकृतिक संरक्षण करें- सुशील बरुआ, संभागीय समन्वयक

editor

Bhind news : चौथी कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल बस में हुई थी घटना

editor

Leave a Comment