जल-जीवन मिशन की कार्यशाला का शुभारंभ सीईओ दुबे ने किया
दतिया। हमारे जल सेवा को धर्मशास्त्रों में सर्वोपरि वर्णित किया है, साथ मनीषियों ने भी जल आपूर्ति/ पिलाने के कार्य को सर्वोच्च सेवा माना। इस हेतु हमें अपने प्रयासों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए हर घर तक पानी पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। ताकि हर घर जल उपलब्धता हो सके। उक्त प्रेरणास्पद उदबोधन मुख्य अतिथि गिर्राज दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर व्यक्त किए।
जल जीवन मिशन के निर्देशन व सहयोग से जेपीएस फाउण्ड़ेशन (केआरसी) द्वारा आयोजित कार्यशाला में ग्राम पेयजल, स्वच्छता समिति एवं पानी समिति के सदस्यों सहित सरपंचों आदि ने भाग लिया
आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने प्रभावी व सफल संचालन करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्य व योजना में समुदाय की सहभागिता, ग्रामसभा व ग्राम पंचायत के कार्य दायित्व पर प्रस्तुतिकरण किया। स्वागत भाषण मुख्य प्रशिक्षक बसंत लाल ने प्रस्तुत किया। एफटीके एक उपयोग के बारे में अजय सविता जिला समन्वयक ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर जेपीएस फाउण्ड़ेशन के सीईओ केबी सिंह, मुख्य प्रशिक्षक बसंत लाल लखनऊ, रामजीशरण राय दतिया, विष्णु मिश्रा चित्रकूट, आकाश त्यागी लखनऊ, मेन्टर ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुमित उपाध्याय, पीयूष राय, हर्ष आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों के आभार जेपीएस फाउंडेशन के संदीप वर्मा ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मास्टर ट्रेनर/ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने दी।