मुरैना /जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले ने कहा कि योजनाओं में प्रगति लाना मेरी पहली प्रथमिकता है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें, कि प्रदेश सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जो अधिकारी जिस योजना में लापरवाही कर रहे हैं वो प्लान बनाकर लक्ष्य को पूर्ण करायें। मैं किसी भी अधिकारी की कोई बात सुनने के लिये तैयार नहीं रहूंगा। मुझे सिर्फ योजनाओं में प्रगति चाहिये। ये निर्देश उन्होंने 14 जनवरी को जिला पंचायत के सभागार में निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत मुरैना से पी.एम पोषण की टास्क मैनेजर, क्वालिटी मॉनिटर, डीपीसी, डीएसओ, बीआरसीसी, बीएसीएवं ब्लॉक स्तर के एमडीएम प्रभारी उपस्थित हुए।
बैठक में पीएफएमएस में रिजेक्ट, एकाउंट, नवंबर 2022 के शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव, एएमएस एडब्ल्यूपी एवं बी, 2023-24, शेष बची मूंग वितरण, शून्य दर्ज छात्र संख्या वाली शालायें एवं नॉमिनी अपडेशन, सीएम हेल्पलाइन, ग्रेडिंग आदि की समीक्षा की गई।