Republic Breaking

जागरूकता दतिया मध्यप्रदेश

बालविवाह है सामाजिक बुराई- मुनेन्द्र शेजवार, जिला समन्वयक

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत :
सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं को सामूहिक शपथ दिलाई

बालविवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता आवश्यक- अरविन्द सिंह राणा

बाल विवाह मुक्त दतिया बनाने संतोष उपाध्याय ने दिलाई सामूहिक शपथ

दतिया @Republicbreakingindianews.comबाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दतिया में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सामूहिक शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया रहे। अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन रहे।

मुख्य अतिथि मुनेन्द्र शेजवार में बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए इसे समाप्त करने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरविन्द सिंह राणा ने बाल विवाह के दुष्परिणामों से समुदाय को जागरूक करने की बात कही।

आयोजित सामूहिक शपथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वैधानिक जानकारी देते हुए सामूहिक शपथ दिलाई। ताकि दतिया जिला बाल विवाह मुक्त हो सके।

सामूहिक शपथ कार्यक्रम में जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम दतिया रामजीशरण राय, ब्लॉक समन्वयक एसआर चतुर्वेदी, ब्रजेन्द्र कुमार व अशोक कुमार के साथ ही स्वदेश संस्था के पीयूष राय, समाजसेवी कौशल पाठक अभय दाँगी, शिवम बघेल, मेंटर्स व अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी अभियान सहयोगी बलवीर पाँचाल सचिव प्रस्फुटन समिति सेंमई ने दी।

Related posts

दतिया से अनुसूचित जाति महाकुंभ ग्वालियर के लिए रवाना

Master_Admin

भिण्ड में थाना सिटी कोतवाली भिंड द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुऐ 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा गया 

editor

बेटियों को जन्म लेने व शिक्षा के अधिकार से वंचित न रखें- रामजीशरण राय

editor

Leave a Comment