Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

भिण्ड के सेमरपुरा में 244 नेत्र रोगियों मैं 81 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

Arun Shukla Republic Breaking News Crime Reporter Bhind 

समाज सेवा जहां होती है वहां भगवान की कृपा होती है – श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम भूषण दास जी महाराज

व्यक्ति की प्रेरणा पीढ़ी दर पीढ़ी उसको जीवंत रखती है – लोकेंद्र पाराशर

समय रहते इलाज कराने से अनेक रोगों को रोका जा सकता है – डॉ. प्रियंवदा भसीन

भिंड, में आज डॉ. श्याम बिहारी शर्मा जी की स्मृति में शिव एजुकेशन एकेडमी, पावई- पिथनपुरा मोड़, सूर्या होटल के बगल से, भिंड – ग्वालियर मेन रोड़ पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से और विशाल आयुष चिकित्सा शिविर जिला आयुष विभाग के सौजन्य से संपन्न हुआ। जिसमें 244 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा 81 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ग्वालियर ले जाया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से मौजूद मरीजों को संबोधित करते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी महाराज कहा समाज सेवा जहां होती है वहां भगवान की असीम कृपा होती है ईश्वर ने व्यक्ति जिस काबिल बनाया है उसे अपने स्तर से समाज के लिए कार्य करना चाहिए। श्याम बिहारी जी अपने जीवन काल में हमेशा समाज के लिए कार्य करते रहे और उनके दिए संस्कार हमेशा समाज को नवीन दिशा देते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा श्री लोकेंद्र पाराशर जी ने अपने उद्बोधन में कहा व्यक्ति की प्रेरणा पीढ़ी दर पीढ़ी उसको जीवंत रखती है आज उसका यह प्रत्यक्ष उदाहरण है,उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम मैं आकर स्वयं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।उनका जीवन ऐसे जन उपयोगी कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का भाव रखता है। स्व.शर्मा जी जीवन आमजन एवं समाज के बारे में सेवा भावी रहा है वह वास्तव में सराहनीय है। इसी प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया। श्रीमती डॉ. प्रियंवदा भसीन ने अपने उद्बोधन में कहा आंखों में उम्र के हिसाब से समय रहते इलाज कराने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है।आज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मौसम अनुरूप रुकने की जरूरत नहीं है मोतियाबिंद का कभी भी ऑपरेशन कराया जा सकता है।नेत्र स्वयं के साथ-साथ शरीर के अन्य प्रत्यंगों और परिजनों की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री विनोद गर्ग जी ने भी श्याम बिहारी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शित किया।

आयुष विभाग से डॉ. योगेंद्र राजपूत, डॉ राजेश पाराशर, डॉ रमाशंकर माझी, डॉ. आरती माझी, डॉ सुरेंद्र इंदौरिया सहित पैरामेडिकल स्टाफ एवं योग स्टाप उपस्थित रहा। चिकित्सकों द्वारा उपस्थित मरीजों का परीक्षण कर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर श्रीमती विद्यावती शर्मा, श्रीअनिल शर्मा, आर एन करैया, रणवीर सिंह भदोरिया, अवधेश चौधरी, रामलखन दोनेरिया, कैलाश नारायण जी, मंचासीन रहे। गजेंद्र भदोरिया,सुधाकर मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, विजय शर्मा, वीरेंद्र जोशी, कमलेश सेंथिया, राजमणि शर्मा, विजय प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम नारायण बरुआ और आभार सुरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया।

Related posts

एक नजर में मध्यप्रदेश का सम्पूर्ण इतिहास जरूर पढ़ें खास जानकारी के साथ

editor

रास्ते में चाकू अडाकर लूट करने वाले 3 लुटेरों को थाना देहात भिण्ड पुलिस ने मय माल मशरुका व चाकू के साथ किया गिरफ्तार

Master_Admin

MP में नकली लोकायुक्त अधिकारी गिरफ्तार,बैंक मैनेजर को धमकाने पहुंचे थे बदमाश,आरोपियों से पूछताछ जारी

editor

Leave a Comment