Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

Gwalior News : अग्निकांड पीड़ित मेला व्यापारियों को मुआवजा दिलाने श्रीमन्त सिंधिया ने मुख्यमन्त्री से की अनुशंसा

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

मेला प्राधिकरण कार्यालय में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में बृहद बैठक में मेला व्यापारियों की समस्याओं से फोन पर श्रीमन्त सिंधिया को कराया अवगत, बजट में मेला के लिए १० करोड़ के अनुदान की अनुशंसा भी होगी

ग्वालियर, श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की आज मेला प्राधिकरण कार्यालय में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में बृहद बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्वालियर मेला परिसर में विगत दिवस हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित हुए व्यापारियों को तत्काल उचित व पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए मेला व्यापारी संघ की पहल पर पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया से विस्तृत चर्चा की। फोन पर चर्चा में श्रीमन्त सिंधिया ने मेला में अग्निकांड पर चिंता व्यक्त करते हुए मेला व्यापारियों को पुरजोर ढंग से आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में वे पूरी तरह व्यापारियों के साथ खड़े हैं और उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर हरसंभव प्रयास करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापारियों को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान को अनुशंसा की है। केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया मेला की बची हुई अवधि के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाने हेतु संभागीय आयुक्त को निर्देशित करने के लिए मान. मुख्यमन्त्री को अनुशंसा करेंगे। पूर्व विधायक श्री अग्रवाल की पहल पर केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया ने भरोसा दिया कि ग्वालियर मेला में व्यावसायिक सेवाओं हेतु ०५ करोड़ रु. तथा अधोसंरचना हेतु ०५ करोड़ रु. के अनुदान हेतु प्रावधान वतर्मान बजट में करने के लिए मुख्यमन्त्री को अनुशंसा करेंगे।
चर्चा के दौरान मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, एवं संयोजक उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, अनुज सिंह,सुरेश हिरयानी, बब्बन सेंगर, बंटी भदौरिया,रूपेश कैन द्वारा श्रीमन्त सिंधिया से श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की अवधि २८ फरवरी तक बढ़ाने एवं इस अवधि तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की खरीद पर टैक्स छूट जारी रखे जाने का विनम्र आग्रह किया है ताकि मेला में अपनी दुकानें व शोरूम लगाने वाले किसी भी बड़े व्यवसायी व छोटे-मझोले दुकानदार को घाटे का सामना न करना पड़े।


मेला प्राधिकरण कार्यालय में पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस बृहद बैठक में मेला प्राधिकरण के सचिव श्री निरंजन लाल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे एवं मेला व्यापारियों की मांगों से पूर्ण सहमति व्यक्त की। इस चर्चा में मेला व्यापारी संघ के महेन्द्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, अनिल पुनियानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, उमेश उप्पल संयोजक, कल्ली पण्डित, सुरेश हिरयानी, अनुजसिंह, हरिकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग, रामस्वरूप लल्ला शिवहरे, अरुण केन, सुरेंद्र जुनेजा, राजकुमार जैन, चंदन बैस, अनिल शर्मा, रमेश वर्मा, कमलसिंह, ललित अग्रवाल, संतोष उपाध्याय आदि मेला व्यापारी मौजूद रहे।

महेन्द्र भदकारिया, अध्यक्ष
महेश मुदगल, सचिव
अनिल पुनियानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

संसदीय क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

editor

गरूदेव शरण गुप्ता, शेरसिंह कुशवाहा व सैय्यद माशूकअली हुए भाजपा में शामिल

editor

भिण्ड में पंचायत उप चुनावों को लेकर जिला में धारा 144 लागू कलेक्टर भिण्ड ने किया आदेश जारी

editor

Leave a Comment