Republic Breaking

दतिया दतिया गौरव दिवस मध्यप्रदेश

दतिया गौरव दिवस 24 अप्रैल को भव्य एवं ऐतिहासिक होगा

24 अप्रैल को दतिया में गौरव दिवस भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन होगा

गौरव दिवस के आयोजन में समाज के सभी वर्गो को जोड़ा जाएगा

गौरव दिवस के आयेाजन के संबध में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

दतिया @republicnews.com/ Ramjirai>>>>>>>>>>>>>>आगामी अप्रैल माह में 24 अप्रैल को दतिया गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। गौरव दिवस के अवसर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की सोमवार को बैठक संपन्न हुई। न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गौरव दिवस के सबंध में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक केा संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 24 अप्रैल केा दतिया गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष 24 अप्रैल के पूर्व जिले में निरंतर गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि गत वर्ष गौरव दिवस का आयोजन ऐतिहासिक एवं भव्य रहा जिसकी विभिन्न स्तरों पर सराहना भी हुई। कई जिलो द्वारा गौरव दिवस के दतिया माॅडल को अपनाया गया।

उन्होंने दतिया वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि 24 अप्रैल केा गौरव दिवस के आयेाजन पूर्व आयोजित एवं इसके होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में सभी वर्गो के लोग बढचढकर कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में भाग लें जिससे दतिया गौरव दिवस का एक ऐतिहासिक आयोजन हो सके। उन्होंने दतिया गौरव दिवस के पूर्व प्रतिदिन आयोजित होने वाले कलेण्डर के अनुरूप कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि गौरव दिवस के अवसर पर पूरे नगर में कपड़े के तोरणद्वार लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गौरव दिवस पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में बैंडबाजों को भी शामिल किया जाएगा। गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर भी नगर यात्रा का भी आयोजन होगा। कलेक्टर ने बताया कि गौरव दिवस के आयोजन में स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदाय कर उनकी प्रतिभा को आगे लाने का भी अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया गौरव दिवस पर जिले नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यात्राएं एवं प्रभात फैरियां निकाली जाएगी।

बैठक के शुरू में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने गौरव दिवस के आयोजन की रूप रेखा एवं आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कार्यक्रम स्थल, पार्किग व्यवस्था आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।

Related posts

मिशन शक्ति अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

editor

माँ के नाम पेड़ लगाकर प्राकृतिक संरक्षण करें- सुशील बरुआ, संभागीय समन्वयक

editor

राजेन्द्र भारती दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, अवधेश नायक का टिकिट कटा

editor

Leave a Comment