अंबाह/थरा। अंबाह तहसील व दिमनी विधानसभा के ग्राम पंचायत सुनावली के मजरा पलना में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर आज वेदव्यास आनंद शास्त्री ने पूतना वध प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि मातृशक्ति का सम्मान करते हुए श्री कृष्ण ने उन को मारने के उद्देश्य भाव से आई पूतना को भी अपने मां के समान समझ कर दूध का कर्ज निभाया और उन्हें भी पुष्पक विमान , सम्मान के साथ स्वर्ग में स्थान दिया दुनिया में मातृ शक्ति का सम्मान बहुत ही सर्वोपरि माना जाता है और हमें सब को भी अपने अपने माता पिता को सर्वोच्च सम्मान हृदय में संजोए रखने की आवश्यकता है, आदरणीय दृष्टिकोण से जीवन पर्यंत बनाएं रहना चाहिए हम आपको बता दें ग्राम पलना में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज भंडारा दिवस है। कथा श्रोताओं को आज षष्ठी दिवस की कथा का रसपान कराते हुए कथा वाचक आंनद शास्त्री जी ने कृष्ण जन्म व पूतना वध के प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा प्रेमियों से कही । कथा का आयोजन धर्म प्रेमी मुन्नी देवी देवेंद्र सिंह तोमर मटरु व सभी ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है