Republic Breaking

भिण्ड

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता लाड़ली बहना योजना के लिए है उपयोगी – कलेक्टर 

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

भिण्ड – स्थानीय प्रधान डाकघर भिण्ड में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते को उपयोगी बताया गया और भिण्ड जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के फैले वृहद नेटवर्क के द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के ज्यादा से ज्यादा डीबीटी इनेबल्ड खाते खोलकर उनको योजना का लाभ दिलवाने का आव्हान किया। उन्होंने हितग्राहियों को पेपरलेस बैंकिंग के क्यूआर कार्ड वितरण किए। अधीक्षक डाकघर मुरैना श्री व्हीपी राठौर द्वारा बताया गया कि मोबाईल एवं बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का खाता दो से पांच मिनिट में खोला जा सकता है। इस दौरान उपस्थित तीन लाड़ली बहनों के खाते खोलकर दिखाए गए। साथ ही उन्हें क्यूआर कार्ड उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाले दो कर्मचारियों को रेफ्रिजरेटर देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर श्री व्हीपी राठौर अधीक्षक डाकघर मुरैना तथा जिले के अन्य अधिकारी, बैंक मैनेजर, पोस्ट मास्टर इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

जिला भिण्ड अन्तर्गत थाना लहार की 03 लूट, थाना उमरी की 01 लूट एवं थाना नयागांव की 01 चोरी की घटना को दिया अंजाम।

Master_Admin

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेताओं से पाठक ने की मुलाकात

editor

कलेक्टर ने गोहद के जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Master_Admin

Leave a Comment