Republic Breaking

भिण्ड

जिला भिण्ड अन्तर्गत थाना लहार की 03 लूट, थाना उमरी की 01 लूट एवं थाना नयागांव की 01 चोरी की घटना को दिया अंजाम।

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड

गोली मारकर लूट करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का भिण्ड पुलिस ने किया पर्दाफाश, 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 लाख का मसरुका बरामद

 महाराष्ट एवं गुजरात से भी 02 लूटों में फरार थें आरोपी।

मोटरसायकिल चुराकर, उसी वाहन से हथियार के दम पर देते थे वारदात को अंजाम ।

 हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चौरी जैसें गंभीर अपराधों में है शामिल।अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक द्वारा जिला भिण्ड में हुई हत्या, लूट, चोरी की घटनाओं का खुलाशा करने हेतु जिलें में 04 विशेष टीम बनाई गई जो सायवर सेल के साथ मिलकर अपराधों का खुलाशा करने में लगी हुई थी उक्त विशेष टीमों द्वारा अपने-अपने स्तर पर मुखबिर तंत्र विकसित कर एवं तकनीकि स्तर पर कार्यवाही कर अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

हाल ही में थाना लहार में गोली मारकर की लूट-

थाना लहार क्षेत्र में दिनांक 25.06.2024 को सुनार व्यापारी फरियादी को गोली मारकर घायल कर सोने, चाँदी के आभूषण से भरे बैग को 03 अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटरसायकिल से लूटने का प्रयास किया गया जिस पर से थाना लहार में अपराध 183/24 धारा 393,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड घटना का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपी की गिर० हेतु निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हाल ही थाना लहार की घटना का आरोपी रावतपुरा सानी में अपने किसी साथी के यहाँ आया हुआ है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी लहार, थाना प्रभारी नयागांव, थाना प्रभारी बरोही एवं सायवर सेल टीम के साथ मिलकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना में शामिल अपने अन्य दो साथियों के नाम भी बताए गए पुलिस द्वारा घटना के दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर सायकिल के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी साथी द्वारा फायर करने पर गोली लगने से घायल हो गया जो कि हॉस्पीटल में उपचाररत है। जिसकी विधिवत गिरफ्तार की जावेगी।

03 लूट एवं 01 चोरी की घटना की स्वीकार –

घटना में गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा वारीकी से पूछताछ की गई तो आरापियों द्वारा अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर थाना लहार की 02 लूट कमशः अपराध कं0 180/24, 06/24 घारा 394,34 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट एवं थाना उमरी की 01 लूट अपराध कं0 128/24 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट एवं थाना नयागांव की मोटर सायकिल चोरी का अपराध क0 39/24 धारा 379 भादवि कारित करना स्वीकार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा प्रत्येक लूट पर 10,000-10,000 रुपये का ईनाम, इस प्रकार कुल 40,000 रुपये को ईनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी

01. अशोक कुमार पुत्र रमेश प्रजापति, उम्र 29 साल नि० महोरी थाना मनिया जिला राजस्थान। हाल-पुरानी छावनी ग्वालियर (म०प्र०)

02. दीपक कुशवाह पुत्र बच्चु कुशवाह उम्र 22 साल नि० वार्टर वर्क्स चौराहे के पास धोलपुर राजस्थान ।

03.अभी उर्फ अभिलेश जाटव पुत्र सुरेश उम्र 30 साल नि० दिहोली, धोलपुर, राजस्थान। 04. भोला गुर्जर पुत्र कमल गुर्जर उम्र 28 साल नि० जुगईपुरा, दिहोली, धोलपुर, राजस्थान । 05. अवधेश उर्फ छुटकु राजावत पुत्र अनिल कुमार उम्र 38 साल नि० बंगरा जिला जालौन।

सभी आरोपी शातिर किस्म के आरोपी है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर म०प्र० उ०प्र०, राजस्थान, महाराष्ट एवं गुजरात में लगातार गोली मारकर लूट की बारदात को अंजाम देते रहते है आरोपियों के विरुद्ध अन्य राज्यों में कई गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है जिनमें से महाराष्ट जिला नागपुर ग्रामीण का खारपरखेडा अपराध 280/23 धारा 397,354,354ए, 354 बी, 3/25 आयुध अधिनियम में भी फरार चल रहे है और गुजरात के जिला कच्छ के थाना अन्जार, आधीपुर, गाँधीधाम, आण्डेश्वर में लूट की घटनाएँ कारित की गई है। आरोपियों से मोबाईल और टैबलेट के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है जिससें ये उपकरण किन-किन अन्य घटनाओं के थे उनके खुलासे किए जा सके।

बरामद मसरुका लगभग 11 लाख

01. सोने के आभूषण (1 जोडी झुमकी. 02 अगूंठी, 01 जोडी कॉन के बाला, 01 गणेशजी का पेण्डिल)

02 चाँदी के आभूषण (02 कमर करधोनी, 02 जोडी पायल, 04 जोडी विछिया)

03. मोटरसायकिल 02 चोरी की (01 अपाची स्लेटी / ग्रे रंग की, 01 प्लेटिना काले रंग की)

04. अवैध हथियार- (01 पिस्टल 32 बोर मय 04 जिन्दा राउण्ड, 01 कट्टा 315 बोर मय 01 जिन्दा राउंड)

05. टैबलेट एवं मोबाईल 18 (03 सैमसंग टैवलेट, 03 आईफोन मोबाईल, 12 एण्डॉईड मोबाईल)

सराहनीय भूमिका-                                                      थाना लहार-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ०नि० ध्यानेन्द्र सिंह, उ०नि० भैयालाल सनौरिया, सउनि रमेशचन्द्र जौनवार, प्रआर० सुनील, आर० पकंज शर्मा, आर० सुशील शर्मा, आर० जयकुमार, आर० विशाल, आर० अजय यादव, आर० श्याम गुर्जर, आर० सुभाष जाट, आर० मनीष, आर० रविकान्त, आर० भोला परस्ते, आर० परशुराम, आर० योगेन्द्र, आर० मदन शर्मा। थाना मिहोना-उ०नि० गिरीश शर्मा, आर० जितेन्द्र, आर० प्रदीप तोमर। थाना नयागांव-उ०नि० वैभव तोमर, आर० यतेन्द्र राजावत, आर० गजेन्द्र यादव।

थाना बरोही- उ०नि० अतुल भदौरिया, प्रआर० त्रिवेन्द्र सिहं, आर० सर्वजीत सिंह, आर० ओमवीर। सायवर सेल-सउनि० सत्यवीर सिंह प्रआर० प्रमोद पराशर, प्रआर० महेश कुमार, प्रआर० सतेन्द्र यादव, आर० आनन्द दीक्षित, आर० राहुल यादव, आर० हरपाल चौहान।

Related posts

राहुल गांधी का बयान भारत को बदनाम करने वाला है : अतुल रमेश पाठक

editor

मध्यप्रदेश में द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करना शिवराज सरकार का अच्छा कदम : अतुल रमेश पाठक

Master_Admin

पटवारी ने किसान से कहा खेती बटवाने के 5500 लगेंगे यदि तुम्हारे पास रुपए नहीं है तो तुम्हारा बटवारा नहीं हो पाएगा

Sanjeev Sharma

Leave a Comment