Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

अपने पिता के सपने को पूरा करने रेयांश ने 18 वर्ष की उम्र में ही पहली बार में एनडीए की परीक्षा में हासिल की सफलता

अंबाह। ककरारी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय रेयांश तोमर ने सोमवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा की फाइनल मैरिट में 241वी रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है, रेयांश के पिता स्व. उदय सिंह तोमर भी सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं, उस दौरान सेना में रहते रेयांश के पिता ने अपने इकलौते बेटे को अफसर बनाने का सपना देखा था इसके लिए पिता उदय सिंह ने अपने बेटे की शुरुआती शिक्षा अंबाह से कराई और दसवीं कक्षा में आते ही बेटे रेयांश को ग्वालियर के डीपीएस स्कूल में दाखिला दिला दिया, वहीं रेयांश भी पढ़ने में मेहनती था तो उसने भी सैनिक स्कूल नागपुर में तैयारी के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल की जिसके बाद रेयांश को नागपुर में दाखिला मिल गया, जिससे रेयांश के सेना में अफसर बनने की राह कुछ आसान हो गई, लेकिन अचानक दो वर्ष पूर्व रेयांश के पिता उदय सिंह तोमर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिसके बाद इकलौते बेटे रेयांश का मनोबल टूटने लगा तो श्रेयांश को उसके चाचा पूर्व सैनिक सत्यवीर सिंह तोमर ने रेयांश से उसके पिता द्वारा देखे गए सपने को पूरा करने के लिए सेना में अफसर बनने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके लिए चाचा सत्यवीर सिंह ने दो वर्ष पूर्व भतीजे श्रेयांश को खड़ग बासला महाराष्ट्र में एनडीए की तैयारी के लिए भेजा और आखिरकार 17 अप्रैल सोमवार को श्रेयांश ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए 2022 की फाइनल मैरिट सूची में 241वी रैंक हासिल कर सफलता हासिल की हैं। आपको बता दें कि, श्रेयांश के पिता चाचा सहित दो अन्य चचेरे भाई संदीप तोमर व पवन तोमर भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts

पंचायत निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार

editor

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे अम्बाह पी.जी.कॉलेज अम्बाह के छात्र – छात्र – छात्राएँ

editor

तीर्थंकर का जन्म अंतिम जन्म होता है-जिनेश जैन देखें भव्य जन्माभिषेक जुलूस की झलकियां

editor

Leave a Comment