Republic Breaking

ग्वालियर

सुगम यातायात, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम आयुक्त ने किया देर रात्रि में शहर का भ्रमण

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने देर रात्रि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को देखा । कलेक्टर श्री सिंह ने रोड किनारे फुटपाथ पर सो रहे लोगों से चर्चा कर उन्हें रैन बसेरे में जाने की समझाइश दी।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने आकाशवाणी के पास फुटपाथ पर सो रहे नागरिकों से चर्चा की तथा उन्हें समझाया कि वह रैन बसेरे में जाकर सोए, वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं भोजन भी उपलब्ध हो जाता है।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने बस स्टैंड पर निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए एक अलग से दल गठित किया जाए।

इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने पड़ाव, स्टेशन बजरिया, फूल बाग, इंदरगंज चौराहा, पाटणकर बाजार होते हुए महाराज बाड़ा का निरीक्षण कर पुलिस प्रशासन के साथ यातायात व्यवस्था को देखा एवं साफ सफाई व्यवस्था को देखा।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव एवं सहायक संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर उपस्थित रहे।

Related posts

सीमा पर युद्ध में पहली गोली सीने पर खाने को तैयार रहते हैं हमारे बीएसएफ के जवान

editor

महिलाओं को लेकर दिए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में ग्वालियर में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी

Master_Admin

Gwalior: थाटीपुर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

editor

Leave a Comment