Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

विश्व साइकिल दिवस पर रासेयो ने साइकिल रैली निकालकर दिया सेहतमंद रहने एवं पर्यावरण बचाने का संदेश

अम्बाह। महात्मा लोचनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बाह एवं जय हिन्द बिस्मिल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा चलाए जा रहे मिशन लाइफ स्टाइल फार इन्वायरनमेंट कार्यक्रम के तहत विश्व साइकिल दिवस पर नगर में विशाल रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ महात्मा लोचनदास विद्यालय के परिसर से हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए यह रैली शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह पार्क पहुंची। जहां अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात यह रैली वन विभाग के वगल वाली गली , डायवर्सन रोड़ होते हुए जय हिन्द बिस्मिल महाविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई।

जहां उपस्थित अतिथियों ने छात्र छात्राओं से कहा कि साइकिल चलाने से बहुत सारे फायदे होते हैं। वजन कम करने के अलावा मांशपेशियां मजबूत होती हैं तथा पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल चलाना फायदे मंद है। क्योंकि साइकिल का अधिकाधिक उपयोग करने से वातावरण को प्रदूषणमुक्त रखने में तो सहायता मिलती ही है साथ ही ईंधन पर होने वाले खर्च की भी बचत होती है। अतः हम सभी को छोटी-छोटी दूरियों के लिए न केवल स्वयं साइकिल का उपयोग करना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

इस मौके पर रासेयो अधिकारी विजय शर्मा, हरिओम शर्मा, सहायक प्राध्यापक पूरन सिंह, श्रीमती सुमिता चौहान,वासुदेव त्यागी प्रधानाध्यापक आर एस शर्मा, एनसीसी अधिकारी राकेश पचौरी, रामनिवास त्यागी,कमल सिंह तोमर,पूरन सिंह, समाजसेवी बृजेश चौहान, राजकुमार तोमर थे।

Related posts

तानसेन समारोह के दौरान ’’बटेश्वर पर सांगीतिक प्रस्तुतियां की जायेगी 

editor

वृद्ध व वरिष्ठ जन हमारी विरासत, धरोहर- डॉ गजेंद्र सिंह तोमर‌।

Master_Admin

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला

Master_Admin

Leave a Comment