Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

तीन दिवसीय ध्यान/योग शिविर सेक्टर दो नयापुरा में सम्पन्न 

अंबाह मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद व हार्ड फुलनेस शांति वनम कान्हा संस्था हैदराबाद के सयुक्त तत्त्वधान में एकात्म अभियान के अन्तर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ध्यान /योग शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसको अंबाह विकास खंड सेक्टर दो नयापुरा में नवांकुर संस्था सक्षम फाउन्डेशन अंबाह द्वारा मलवसई,गूंज,रिठोना, अरोली,ककरारी में ध्यान/योग शिविर आज सफलता पूर्व सम्पन्न हुआ जिसमें आज ध्यान/योग प्रशिक्षण शिविर में तृतीय दिन प्रार्थना सत्र का आयोजन किया गया हैं शिविर में मलवसई के प्रभारी श्रीं रघुनाथ सिंह गुर्जर तथा रिठोना के प्रभारी श्रीं आनंद सिंह तोमर, अरोली के प्रभारी राकेश सिंह गुर्जर, ककरारी के कल्याण सिंह तोमर, गूंज के शिवनारायण सिंह तथा नवांकुर संस्था सक्षम फाउन्डेशन अंबाह के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह तोमर व मुख्य प्रशिक्षक श्री राजीव यादव मेरठ उत्तर प्रदेश और सहयोगी प्रशिक्षक कु.रानी तोमर रही शिविर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य व ग्रामीणजनों द्वारा भागीदारी की गई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ध्यान/योग का मानव जीवन में क्या महत्त्व हैं यह हमको भली भांति समझना चाहिए जैसे किसी तनाव युक्त मनुष्य का मन कार्य को सही तरीके से सम्पन्न नहीं कर पाता जबकि तनाव रहित मनुष्य उसी काम को कुशलता से कर सकता हैं कभी कभी हम पर तनाव इतना हावी हो जाता हैं कि हम अच्छे बुरे की पहचान नहीं कर पाते लेकिन घ्यान और योग के नियमित अभ्यास से हम इन सभी समस्याओं पर आसानी से विजय पा सकते है साथ ही हम अपने शरीर को किस प्रकार असाध्य रोगों से बचा कर चुस्त दुरुस्त बनाए रख सकते है और अपने शरीर में नई ऊर्जा का संचार कर रक्त प्रवाह को शुद्व कर सकते हैं मस्तिष्क को शीतलता प्रदान कर नए विचारों को जन्म देता हैं तथा मानव स्वस्थ्य और दीर्घ आयु जीवन जीने में सफल होता हैं इस ध्यान योग शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को तनाव व भय से मुक्त करना हैं जो मनुष्य इसका नियमित अभ्यास करता हैं वह अपनी कुंडली जाग्रत कर हर समस्या पर विजय पा सकता हैं यह विचार मेरठ से आए प्रशिक्षक यादव जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहे गए कार्यक्रम में ब्रह्मजीत गुर्जर, रामोतर सिंह गुर्जर,कपिल शर्मा, योगेंद्र आदि लोगों ने भाग लिया

Related posts

व्यक्तित्व की पहचान युवा की वाणी एवं संस्कार से होती है – दिनेश तोमर

editor

वृद्ध व वरिष्ठ जन हमारी विरासत, धरोहर- डॉ गजेंद्र सिंह तोमर‌।

Master_Admin

मातृत्व का सम्मान भगवान श्री कृष्ण ने भी रखा-आचार्य आनंद शास्त्री

editor

Leave a Comment