दिनांक 4अगस्त 2023 को सीएचसी गोहद में स्वास्थ्य विभाग एवं सेव द चिल्ड्रन व मोंडेलेज इंटरनेशनल द्वारा विश्व स्तन्पान सप्ताह का अयोजन किया गया। जिसमे सुमन सिंह द्वारा सर्वप्रथम सेव द चिल्ड्रन संस्था के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की इसके उपरांत प्रसव पश्चात महीलाओं को सतनपान सम्बंधी जानकारी प्रदान की गई, जिसमे महिलाओं को सतन्पान के सही तरीके 4, S के बारे में बताया गया , जैसे: सीधा ,समीप, सामने, सहारा ।इसी के साथ आशा सुपर वाइजर सपना तोमर द्वारा लगाव के 4 चिन्हों की जानकारी प्रदान की , ANM चंद्रा मैडम द्वारा सतनपान सम्बंधी समस्यायों पर चर्चा कर महिलाओ को जागरूक करने का प्रयास किया । एवं सभी टीम के द्वारा KMC कंगारू मदर केयर के बारे व्यक्तिगत काउंसलिंग भी की गई कार्यल्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से ANM चंद्रा जी , आशा सुपर वाइजर सपना तोमर, आशा कार्यकर्ता शिवानी तोमर, प्रीति शर्मा, एवं स्टाफ नर्स, व सेव द चिल्ड्रन टीम की तरफ से सुमन सिंह व सहयोग कर्ता संजय सिंह उपस्थित रहे।