Republic Breaking

भीलवाड़ा राजस्थान

विहिप ने रक्तदान शिविर आयोजित कर अखंड भारत दिवस मनाया 

(भीलवाड़ा से मनोज सर्राफ)

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी जहाजपुर ने संयुक्त तत्वाधान में आज रक्तदान शिविर लगाकर अखंड भारत दिवस मनाया।प्रातः 10:00 बजे स्वर्णकार धर्मशाला बस स्टैंड जहाजपुर में नगर के गणमान्य लोगों एवं रक्त वीरों की उपस्थिति के साथ ही प्रबुद्ध जनों का सानिध्य लेकर कार्यक्रम प्रारंभ किया।

भारत माता पूजन के साथ ही मंचासीन अतिथियों नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश मीणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक श्री गणेश चंद्र अग्रवाल आदर्श विद्या मंदिर जहाजपुर के प्रधानाचार्य श्री भंवर सिंह राणावत विशिष्ट अतिथि परम पूज्य ईश्वर राम जी महाराज एवं श्री ललित जी पारीक सेवानिवृत्ति ग्रामोद्योग प्रसार अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

पधारे हुए अतिथियों के स्वागत हेतु बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मीणा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया नगर मंत्री दीपक रेगर श्याम सुंदर गुर्जर गोकुल चंद्र खटीक नवरत्न तेली मनीष जैन सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समारोह में राष्ट्रीय सेविका समिति दुर्गा वाहिनी की बहने और मातृशक्ति भी जोश खरोश से हिस्सा ले रही थी। मुख्य वक्ता के रूप में आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री भंवर सिंह ने अखंड भारत से खंड-खंड होते भारत की दुखंतिका को क्रमशः कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। इसी क्रम में पूज्य राम जी महाराज ने हिंदुओं से संगठित होकर प्रतिकार करने हेतु आगे आने को कहा। कार्यक्रम स्थल पर रक्त वीरों हेतु अनुकूल व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम का संचालन मनोज अग्रवाल ने किया।

Related posts

इफको एमसी की डीलर मीटिंग संपन्न

Master_Admin

ऐतिहासिक दिल्ली दरवाजे पर प्रथम बार फहराया तिरंगा

Master_Admin

स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से ही संभव है ग्रामीण विकास व स्वर्णिम भारत की कल्पना- अपूर्व बजाज 

editor

Leave a Comment