Republic Breaking

जहाजपुर भीलवाड़ा

ऐतिहासिक दिल्ली दरवाजे पर प्रथम बार फहराया तिरंगा

(जहाजपुर से मनोज सर्राफ)

अंग्रेजों के भारत छोड़ने के पश्चात आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मेवाड़ के अंतिम छोर पर स्थित यज्ञपुरी के नाम से पहचान बनाने वाले जहाजपुर में संयुक्त व्यापार महासंघ समिति द्वारा ऐतिहासिक दिल्ली दरवाजे पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

जहाजपुर की पूर्वी दिशा के मध्य में स्थित एवं महाराणा प्रताप पार्क एवं नौ चौक का द्वार कहे जाने वाले ऐतिहासिक दिल्ली दरवाजे पर कभी पुलिस चौकी हुआ करती थी।

समय के साथ खंडहर बनते जा रहे इस ऐतिहासिक भवन की संयुक्त व्यापार महासंघ समिति ने सुध ली और साफ सफाई करवा कर आज सभी व्यापारीयो ने संयुक्त रूप से दरवाजे पर स्थित पूज्य भेरुनाथ के दर्शन किए पूजा अर्चना की

और उसके पश्चात राष्ट्रीय पर्व मनाया।

संरक्षक महावीर प्रसाद जैन, सोहन लाल मूंदड़ा गोकुल चंद्र खटीक अध्यक्ष दामोदर प्रसाद शाह कोषाध्यक्ष बजरंग जांगिड़ सचिव दिनेश उपाध्याय संयोजक मनोज अग्रवाल परमेंद्र सुवालका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डानी, महेंद्र उपाध्याय,शिवराज टांक शांतिलाल मूंदड़ा कालू जैन चंद्रप्रकाश हलवाई बजरंग मूंदड़ा मुकेश मूंदड़ा निर्मल गोधा दिनेश बहेडिया प्रवीण पोद्दार ललित टेलर रोहित सेन पवन धोबी लेखराज चौधरी रतन भील सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

Related posts

विहिप ने रक्तदान शिविर आयोजित कर अखंड भारत दिवस मनाया 

Master_Admin

डॉ किरोड़ी लाल की जनसभा के साथ जन आक्रोश यात्रा का समापन

editor

भरणी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के संचालक मंडल का चुनाव: घीसा लाल जैन बने अध्यक्ष

editor

Leave a Comment