Republic Breaking

भिण्ड

लहार पुलिस की बड़ी सफलता 2.5 करोड़ की अफीम से भरा ट्रक किया जप्त

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

भिण्ड- पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ से भरे ट्रक के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सैना के दिशा निर्देशन पर मध्य प्रदेश में आरोपियों पर नियंत्रण व कानून बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म०प्र० पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन श्री सुशान्त सक्सैना एवं उपपुलिस महानिरीक्षक श्री सुश्री कृष्णावेनी देसावतु के मार्गदर्शन में नागरिको की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कारवाई कर रही है।इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सभी जिलो में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित दिया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।उक्त सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी लहार श्री रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अवैध मादक पदार्थ का एक ट्रक लहार क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है उक्त सूचना को तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशो का पालन करते हुये थाना प्रभारी लहार द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रावतपुरा सानी मोड के पास जाकर चेकिंग लगायी गयी कुछ समय बाद देखा एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस चेकिंग को देखकर, डायवर स्पीड से ट्रक भगाने लगा पुलिस टीम द्वारा ट्रक कo DD 01M9378 का पीछा करके घेराबन्दी कर ट्रक को पकड़ लिया गया तथा ट्रक में 03 व्यक्ति मिले जिनसे नाम व पता पूछा गया एवं ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें केले और केले के चिलकों के नीचे 180 बोरी मिली, जिनमें कुल 3600 किलो अफीम का उत्पाद (डोटा चूडा) मादक पदार्थ मिला जो जप्त किया जाकर थाना लहार में धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त संबंध में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है आरोपियों द्वारा बताया गया की उक्त मादक पदार्थ पंजाब खपाने के लिए ले जा रहे थे आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमे और भी खुलासे होने की संभावना हे।इनकी रही सराहनीय भूमिका – उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षण वरुण तिवारी,थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक राजेश सातंकर दिवान सिंह,मनोज,शैलेंद्र सिंह, दीपक,प्रदीप,जितेंद्र,आरक्षक टीम की सराहनीय भूमिका रही ह

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिवारी के नगर आगमन पर किया स्वागत

editor

बच्चे कानूनी रूप से बने साक्षर

Sanjeev Sharma

उमंग कार्यक्रम” से जोड़ा गया 21 लाख छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त कार्यक्रम से बेहतर स्वास्थ्य की पहल

Sanjeev Sharma

Leave a Comment