Republic Breaking

आस्था दतिया मध्यप्रदेश

रामलीला आयोजन समिति द्वारा रामायण प्रसारण जारी

रामलीला महोत्सव समिति दतिया के तत्वावधान में :

श्रीरामलीला (चलचित्र) का प्रसारण के दौरान मोची समाज के साथियों को किया सम्मानित

दतिया @Republicindianews.com/ Ramji S. Rai Datia>>>>>>>>>>>>>> धार्मिक नगरी लघु वृंदावन दतिया में रामलीला समिति महोत्सव दतिया के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का प्रसारण किलाचौक स्थित प्रांगण में आयोजन के द्वितीय दिवस में मोची समाज के साथियों का किया शॉल श्रीफल व माल्यार्पण किए।श्री रामलीला समिति महोत्सव की ओर से चलचित्र के माध्यम से श्रीरामलीला प्रसारण के द्वितीय दिवस में अतिथि समाजसेवी संतोष कटारे, बृजेन्द्र सिंह परमार, परशुराम अहिरवार रहे। अतिथियों का स्वागत बल्देवराज बल्लू अध्यक्ष रामलीला आयोजन समिति सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

द्वितीय दिवस अतिथियों के द्वारा आयोजन स्थल पर भगवान श्रीराम दरवार की झांकी का पूजन अर्चन कर आरती करते हुए चलचित्र/ लेपटॉप पर क्लिक कर श्रीरामलीला प्रसारण (श्री रामानन्द सागर द्वारा निर्देशित) प्रसारण का शुभारंभ किया। प्रसारण आरम्भ होते ही बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने जय जय श्रीराम के गगनभेदी स्वर में जयकार किया।इस अवसर पर रामलीला आयोजन समिति के आलोक गोस्वामी कार्यकारी अध्यक्ष, श्री रमेश परिहार सचिव, मनोज गोस्वामी, रमाकांत मिश्रा प्रचार मंत्री, रामजीशरण राय समाजसेवी, पत्रकार अनवर खान, देवेंद्र शिवहरे, प्रवीण भौंडेले, कल्लू यादव, ब्रजकिशोर कुशवाहा, जयराम यादव, कौशल पाठक, नयन गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आकर्षक झांकी के संयोजक प्रवेंद्र शर्मा ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। शुभारंभ कार्यक्रम का सफल संचालन रामलीला आयोजन समिति के मंच संचालन प्रभारी रामजीशरण राय व आभार व्यक्त ब्रजेन्द्र सिंह परमार सह संरक्षक रामलीला आयोजन समिति ने किया। उक्त जानकारी रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक गोस्वामी ने दी।

Related posts

पाठक एवं खान ने मनाया भिंड एसपी चौहान का जन्मदिन

editor

मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्यवाही- संदीप माकिन, कलेक्टर

editor

Datia News : सुरक्षित गर्भ समापन की सेवाएं उपलब्ध हो- डॉ आर.बी. कुरेले

editor

Leave a Comment