Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश सेहत

स्वस्थ्य रहकर स्वयं समृद्ध बनकर राष्ट्र की समृद्धता में योगदान कर सकेंगे- डॉ. ओ.पी. सोनी

आरोग्य भारती जिला इकाई दतिया की समीक्षा व कार्ययोजना निर्माण बैठक सम्पन्न

दतिया @Republicbreakingnews.com>>>>>>>>>>>> आरोग्य भारती जिला इकाई दतिया द्वारा समीक्षा व कार्ययोजना निर्माण बैठक का आयोजन भारत स्काउट गाइड के सभागार में आयोजित किया।

आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी. सोनी सचिव मध्यभारत प्रान्त, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रकाश वीर आर्य उपाध्यक्ष आरोग्य भारती नगर ग्वालियर रहे। बैठक अध्यक्षता हरिहर समाधिया जिलाध्यक्ष आरोग्य भारती दतिया ने धन्वंतरि स्तवन प्रस्तुत करते हुए उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का विस्तृत परिचय कराया।


कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन रामजीशरण राय सचिव आरोग्य भारती ने करते हुए जिला इकाई द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही आगामी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी. सोनी ने प्रबोधन करते हुए कहा कि आरोग्य भारती नागरिकों को स्वयं, परिवार व राष्ट्र को स्वस्थ्य व सुपोषित बनाने हेतु हम सबको दिनचर्या में योग और आयुर्वेद को सम्मिलित करना चाहिए। इससे हम स्वस्थ्य रहकर स्वयं समृद्ध बनकर राष्ट्र की समृद्धता में योगदान कर सकेंगे।


विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रकाश वीर आर्या ने आरोग्य भारती के 24 आयामों की व्यापक जानकारी देते हुए योग कक्षा, वनौषधि प्रचार-प्रसार, औषधि पौधरोपण, आरोग्य मित्र, पर्यावरण, सुपोषण व व्यसनमुक्ति आदि की जानकारी दी।


जिलाध्यक्ष हरिहर समाधिया ने धन्वंतरि जयंती व विश्व योग दिवस व दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में कार्यकारिणी जिला इकाई को विस्तारित किया गया जिसमें उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कुशवाह, सह सचिव अशोक श्रीवास्तव, योग प्रभारी राजेश कतरौलिया, योग सहप्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर, किशोरी बालिका विंग प्रभारी श्रीमती अर्चना जाटव, महिला विंग प्रभारी मीना श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से दायित्व देकर सम्मिलित किया गया। अंत में भारत स्काउट गाइड के राजेश कतरौलिया ने आभार व्यक्त करते हुए शांतिमन्त्र प्रस्तुत किया।

Related posts

 सरपंच कल्याण संघ अंबाह के अध्यक्ष कमल सिंह तोमर ‘नावली’ ने मनेरगा की ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में बैठक कर बनाई रणनीति 

editor

भिण्ड में पंचायत उप चुनावों को लेकर जिला में धारा 144 लागू कलेक्टर भिण्ड ने किया आदेश जारी

editor

शिवपुरी : मासूम का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, गांव में तनाव

editor

Leave a Comment