Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

गणेशखेड़ा में पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकली

शासकीय विद्यालय गणेशखेड़ा व स्वदेश संस्था के संयुक्त तत्वावधान में :

राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान जागरूकता रैली सम्पन्न

दतिया @Republicbreakingnewscom>>>>>>>>>>>>> शासकीय माध्यमिक विद्यालय गणेशखेड़ा व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन स्कूल प्रांगण से आरम्भ होकर गाँव के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए सम्पन्न हुआ। शिक्षिका श्रीमती पूनम शाक्य ने उपस्थित जन समुदाय से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने की अपील की।

रैली में बच्चों ने 2 बूँद जिंदगी की पिलाने हेतु सामुहिक नारे लगाते हुए आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय के शिक्षक जयराम भगत, श्रीमती पूनम शाक्य, अतिथि शिक्षक जितेंद्र यादव, स्वदेश संस्था से सामाजिक कार्यकर्ता अशोककुमार शाक्य व पीयूष राय सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता यादव, सहायिका रमिया पाल आदि उपस्थित रहीं।

जागरूकता रैली में विद्यालय के छात्र छात्राएं अनुराधा, आशिकी, अंकुश, धर्मेंद्र, दिव्यांशी, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल बदले गए 37 प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देखे अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

editor

थाना प्रभारी बानमौर एवम थाना समस्त पुलिस स्टाफ ने मिसाल पेश की.

editor

लोकतंत्र को मजबूत करने स्वयं मतदान कर अन्य को प्रेरित करें- रामजीशरण राय

editor

Leave a Comment