Republic Breaking

देश

18 प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, जाँच उपरांत होगी वैधानिक कार्यवाही

जबलपुर में 18 प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 के तहत प्रकरण दर्ज

जबलपुर @Republicbreakingindianews.com/ Ramji S. Rai >>>>>>>>>>>>>>>> > कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जबलपुर के निर्देशन में प्राइवेट स्कूलों पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए साथ ही शिकायतों की पुष्टि होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

पाठ्य पुस्तकें, अन्य स्टेशनरी सामग्री, यूनिफार्म, टाई, जूते आदि अधिक मूल्य पर चयनित दुकान विशेष से क्रय करने के दबाव बनाने का आरोप

• निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा पाठ्य पुस्तकें, अन्य स्टेशनरी सामग्री, यूनिफार्म, टाई, जूते आदि अधिक मूल्य पर चयनित दुकान विशेष से क्रय करने के लिए अनुचित दबाव बनाये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निम्नलिखित 18 स्कूलों के प्रबंधन के विरुद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 एवं 9 के तहत प्रकरण दर्ज विधिक कारवाई प्रारंभ।

स्टेमफील्ड इन्टरनेशनल स्कूल विजयनगर जबलपुर के विरुद्ध नियम विरुद्ध विगत वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत फीस वृद्धि किए जाने की शिकायत को भी संज्ञान में लिया गया है।

उपरोक्तानुसार शिकायत सही पाए जाने पर 2 लाख जुर्माना, मान्यता निलंबित अथवा रद्द की जा सकती है

शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध 2 लाख रुपये तक की शास्ति अधिरोपित करने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता को भी निलंबित अथवा रद्द करने का निर्णय लिया जा सकता है।

प्राप्त शिकायत की जाँच और खुली सुनवाई गठित कलेक्टर की अध्यक्षता में जाँच समिति द्वारा की जाएगी। खुली सुनवाई में अभिभावकों और अन्य संबंधित पक्षकारों को साक्ष्य और कथन प्रस्तुत करने का मौक़ा दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिभावक गण को अपना पक्ष गोपनीय तरीक़े प्रस्तुत करने का भी अवसर दिया जाएगा। अधिनियम के तहत निम्न निजी विद्यालयों पर प्रकरण पंजीकरण कर कार्यवाही की जावेगी।

1. श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल जबलपुर

2.
सेंट एलायसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोली पठार जबलपुर
3.
स्टेमफील्ड इन्टरनेशनल स्कूल विजयनगर जबलपुर
4.
रेयान इन्टरनेशनल स्कूल जबलपुर

5. आर्किड इन्टरनेशनल स्कूल भेडाघाट रोड जबलपुर

6.
केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन जबलपुर
7.
विजडम वैली स्कूल जबलपुर
8.
माउंट लिटेरा जी स्कूल जबलपुर
9.
सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर जबलपुर
10.
सेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया जबलपुर
11.
क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा जबलपुर

12. जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल जबलपुर

13.
आयडियल स्कूल जबलपुर
14.
क्राइस्ट चर्च डायसियन स्कूल घमापुर जबलपुर
15.
क्षितिज माडल हाईस्कूल जबलपुर
16.
नचिकेता स्कूल जबलपुर

17. कमलादेवी पब्लिक स्कूल करौंद जबलपुर

18.
लिटिल हार्ट स्कूल भेडाघाट चौराहा जबलपुर

Related posts

सरकार की नई पॉलिसी : 15 साल से ज्यादा पुरानी सरकारी गाड़ियां होंगी चलन से बाहर, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

editor

प्रभारी मंत्री से कंसाना ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली

editor

*थाना लहार पुलिस द्वारा दो अपराधों में घटना दिनाँक से फरार चल रहे बलात्कार करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

Sanjeev Sharma

Leave a Comment