Republic Breaking

भिण्ड

कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतो का निराकरण न करने वाले 35 अधिकारियों को दिए कारण बताओ नोटिस

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतो का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण न करने वाले 35 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब सात दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें एसडीएम भिण्ड  अखिलेश शर्मा, सिविल सर्जन भिण्ड  आरके मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी  संजय कुमार जैन, आरटीओ भिण्ड  स्वाति पाठक, उप संचालक कृषि  रामसुजान शर्मा, डाईट प्राचार्य  पीपी पचौरी, श्रम निरीक्षक भिण्ड श्री मनीष झा, तहसीलदार मेहगांव  अभिषेक कुशवाह, तहसीलदार लहार  उदयसिंह जाटव, तहसीलदार गोहद  नरेश शर्मा, जिला संयोजक  हरिओम सिंह जादौन, सीएमओ भिण्ड  यशवंत वर्मा, सीडीपीओ मेहगांव  महावीर सिंह, तहसीलदार मिहोना  महेश माहौर, सीडीपीओ गोहद श्री संदीप मौर्य, सीएमओ नगर गोहद  प्रीतम मांझी, सीडीपीओ अटेर  राहुल गुप्ता, बीएमओ मेहगांव डॉ मनीष शर्मा, बीएमओ रौन डॉ अनिल शर्मा, सीडीपीओ ग्रामीण  रिचा भदौरिया, तहसीलदार भिण्ड  मोहन लाल शर्मा, माईनिंग निरीक्षक भिण्ड  संजय धाकड, डीईओ लहार  रविन्द कुमार बांगरे, बीईओ गोहद  मंजू बरोदिया, तहसीलदार गोरमी  मनीष दुबे, बीएमओ गोहद डॉ वासुदेव शिकारिया, बीईओ भिण्ड  उमेश सिंह भदौरिया, सहायक ई गवर्नेस प्रबंधक भिण्ड  पंकज शर्मा, बीईओ रौन  अरूण मिश्रा, बीईओ अटेर  कृष्ण गोपाल शर्मा, सीडीपीओ लहार  अजयदेव जाटव, सीडीपीओ भिण्ड शहरी  रजनी करोरिया, बीएमओ लहार डॉ विजय शर्मा  एवं नायब तहसीलदार पीपरी  अजेन्द्र नाथ प्रजापति शामिल है।

Related posts

भिण्ड – हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर कवियों ने बांधा समां

Master_Admin

सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देश में 150 वीं रेंक की प्राप्त कर किया भिंड का नाम रोशन

editor

समाजवादी आंदोलन के पुरोधा सामाजिक न्याय की बुनियाद को रखने वाले शरद यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

editor

Leave a Comment