दतिया जिले में सिध्दगुरु भगवान और खाती बाबा का चमत्कार: कैंसर व अन्य रोगों से पीड़ितों को मिल रही राहत
दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>>> मध्य प्रदेश के “दतिया” जिले के “हथलई” गाँव में स्थित सिध्देश्वर धाम सिध्दगुरु भगवान और खाती बाबा की कृपा का केंद्र बना हुआ है। यहाँ, हर बुधवार को सुबह से विशाल दरबार लगता है, जिसमें कैंसर, पाइल्स, शुगर, पथरी और घुटनों में दर्द व अन्य आसाध्य बीमारियों से पीड़ित हजारों श्रद्धालु आते हैं।
सिध्देश्वर धाम की पहाड़ी पर स्थित खाती बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं का मानना है कि मात्र 5 बुधवार तक यहाँ की औषधि लेने से गंभीर बीमारियों से राहत मिलती है। प्रदान की जाने वाली औषधि पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त होती है। यहां आने वाले भक्तों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है।
हर बुधवार को हजारों श्रद्धालु बुन्देलखण्ड और अन्य क्षेत्रों से यहाँ आकर इस चमत्कारिक दृश्य को देखने और सिध्दगुरु भगवान और खाती बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। इस धाम की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है और लोगों के बीच इसकी मान्यता और श्रद्धा लगातार बढ़ रही है।