Republic Breaking

आस्था दतिया मध्यप्रदेश

दतिया के हथलई गांव में मिल रहा आसाध्य रोगों का निःशुल्क उपचार

दतिया जिले में सिध्दगुरु भगवान और खाती बाबा का चमत्कार: कैंसर व अन्य रोगों से पीड़ितों को मिल रही राहत

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>>> मध्य प्रदेश के “दतिया” जिले के “हथलई” गाँव में स्थित सिध्देश्वर धाम सिध्दगुरु भगवान और खाती बाबा की कृपा का केंद्र बना हुआ है। यहाँ, हर बुधवार को सुबह से विशाल दरबार लगता है, जिसमें कैंसर, पाइल्स, शुगर, पथरी और घुटनों में दर्द व अन्य आसाध्य बीमारियों से पीड़ित हजारों श्रद्धालु आते हैं।

सिध्देश्वर धाम की पहाड़ी पर स्थित खाती बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं का मानना है कि मात्र 5 बुधवार तक यहाँ की औषधि लेने से गंभीर बीमारियों से राहत मिलती है। प्रदान की जाने वाली औषधि पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त होती है। यहां आने वाले भक्तों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है।

हर बुधवार को हजारों श्रद्धालु बुन्देलखण्ड और अन्य क्षेत्रों से यहाँ आकर इस चमत्कारिक दृश्य को देखने और सिध्दगुरु भगवान और खाती बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। इस धाम की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है और लोगों के बीच इसकी मान्यता और श्रद्धा लगातार बढ़ रही है।

Related posts

समुदाय व पुलिस के मध्य सेतु का कार्य करतीं हैं रक्षा समितियाँ- संजीव पाठक एएसपी

editor

मध्यप्रदेश पुलिस व स्वैच्छिक संगठन जिम्मेदार मर्दानिगी पर मिलकर करेंगे प्रयास- अनिल कुमार, एडीजीपी

editor

हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट दतिया के 6 छात्रों ने बनाई जगह

editor

Leave a Comment