Republic Breaking

भिण्ड

थाना देहात पुलिस ने एफआईआर लिखने से पहले ही 03 वर्षीय

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

बालिका को 03 घण्टे के अन्दर खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द परिजन के खुशी से छलके आंसू

पुलिस अधीक्षक भिंड डा० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक  अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश शाक्य के नेतृत्व में गुम हुये बालक/बालिकाओं की पतारसी जारी है। इसी तारतम्य में आज घर संसार के सामने भारौली रोड भिण्ड से गुम हुई 3 वर्षीय बालिका को तीन घण्टे के अन्दर खोजकर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया। आज दिनांक 18.07.24 को फरियादी रामप्यारे ने उपस्थित थाना आकर बताया कि मेरी 3 वर्षीय लडकी घर के सामने खेल रही थी जो कहीं चली गयी है मिल नहीं रही है। हम लोोगें ने लडकी को आसपास घूम फिर कर खूब तलाशा नहीं मिली। फरियादी की सूचना को थाना प्रभारी देहात निरी मुकेश शाक्य के द्वारा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस टीम, डायल 100 को बच्चे की तलाश हेतु रवाना किया तथा कंट्रोल रूम भिण्ड व सीसीटीवी कंट्रोल रूम भिण्ड को हरकत मं लेकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। फरियादी के सूचना देने के उपरान्त करीब 03 घण्टे के अन्दर थाना देहात पुलिस द्वारा उक्त बालिका को बस स्टैण्ड भिण्ड से ढूंढ लिया। तत्काल फरियादी से सम्पर्क कर उसे बस स्टैण्ड पर बुलाया तो लडकी के पिता ने अपने बच्चे का पहचान लिया और गले से लगा लिया। बाद लडकी को उसके पिता को सुपुर्द किया तो बच्चे के पिता के आंखो से आंशू छलक आये उसने देहात पुलिस का आभार व्यक्ति किया। उक्त कार्यवाही में निरी मुकेश शाक्य, उनि नागेश शर्मा, उनि विजय शिवहरे, प्रआर दिनेश अवस्थी, रामरतन शर्मा, गुरूदास सोही, सोनेन्द्र सिंह, आर मदन गोपाल, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, कुलदीप कसौटिया, सन्दीप राजावत, विष्णु तोमर, दीपक जादौन, अतुल पाण्डेय, सुभाष तोमर, महेन्द्र यादव, अनिल बघेल (सिटी कोतवाली भिण्ड) आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

धूमधाम से मनाया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी का जन्मदिन

editor

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

Sanjeev Sharma

चौहान ने युवा मोर्चा कार्यकारिणी का किया विस्तार

Master_Admin

Leave a Comment