संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड
असित यादव पुलिस अधीक्षक भिण्ड, संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मार्गदर्शन एंव प्रवीन त्रिपाठी SDOP. लहार के नेत्रत्व मे चोरो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रौन से थाना प्रभारी रौन निरीक्षक शक्ति सिंह यादव द्वारा टीम का गठन किया गया। थाना रौन की पुलिस टीम द्वारा मुखविरो को सक्रीय किया एंव गुप्त सुत्रो से जानकारी प्राप्त कर थाना रौन व आसपास के क्षेत्रो मे चोरी में संलिप्त सुरपतिपुरा जिला जालौन, उ.प्र. के दो आरोपीयो को मछण्ड मे हुई चोरी की मोटरसायकिल के साथ पकडा जिनसे पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा थाना रौन, थाना लाहर, थाना मिहोना एंव थाना माधौगढ क्षेत्र से 12 मोटर सायकिल चोरी करना बताया जिनमे से 10 मोटरसायकिल थनूपुरा के बीहड मे टीले के पीछे नाले (खार) के पास छूपा कर रखना व दो मोटरसायकिलो को चंदावली में एक व्यक्ति को बेचना बताया। चोरो के बताये अनुसार चोरो से 12 मोटरसायकिल बरामद की गई है।बरामद मोटरसायकिलो की कीमत करीब 12,00000/- (12 लाख) रूपये होगी ।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी. शक्ति सिंह यादव, उनि रविन्द्र तोमर, सउनि रामेश्वर दयाल चौधरी, प्र आर शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्र आर नकुल यादव, आर प्रेम प्रकाश सिंह, आर नवीन तोमर, आर अभिषेक राजावत, आर कोशल जाट, आर विपिन जाट, आर जसविंद जाट, आर राहुल तोमर, आर सूरज जाट, आर चंचल मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही