Republic Breaking

ग्वालियर

ग्वालियर में बंथरी गांव की बहू ने रचा इतिहास, नेट एवं जे.आर.एफ की परीक्षा की पास

सुरजीत राजावत 

ग्वालियर- बंथरी गांव पहले से ही चर्चाओं ने रहा है जहाँ पहले बेटियों ने नाम रोशन किया है बही अब बहू ने बंथरी गांव का नाम रोशन किया है, आपको बता दे ग्राम बंथरी के स्वर्गीय श्री रामेंद्र सिंह राजावत की बहू ने इतिहास रच दिया है जिसमे हाल ही में नेट एवं जे.आर.एफ की परीक्षा में 98.47℅ लाकर पास कर लिया है जिसकी बजय से ग्राम बंथरी खुशी लहर देखने को मिल रही है, जबकि पति राहुल राजावत मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के रूप में ग्वालियर में सेवाएं दे रहे है वही उनकी पत्नी रामा ने नेट एवं जे.आर.एफ की परीक्षा पास करके अपने ससुराल के साथ मायके का नाम भी रोशन कर दिया है, आपको बता दे कि रामा तोमर मध्य प्रदेश जिला मुरैना के छोटे से गांव मिरद्यान में रहने बाले श्री इंदल सिंह तोमर की बेटी है, आज जहाँ लोग बेटियों को ग्राम में ज्यादा पड़ा नही और उनकी जल्दी शादी करा देते है ऐसे में रामा तोमर के पिता ने अपनी बेटी को शिक्षा से दूर नही रखा साथ ही रामा की शादी होने के बाद ससुराल पक्ष की तरफ से भी रामा को पढ़ाने के लिये मना नही किया जिसकी बजय से आज पति राहुल राजावत के सहयोग से खुद घर पर रहकर पढ़ाई करके आज परीक्षा पास करके अपने गांव एवम ससुराल के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया है, आपको बता दे कि रामा तोमर ने ग्वालियर में अपने पति राहुल राजावत एवम दो बच्चो के साथ रह करपढ़ाई करके यह सफलता हाशिल की है।

जबकि रामा का कहना है कि माता पिता एवम सास ससुर, गुरुजनों का ही आशिर्बाद साथ ही अपने साथियों के सहयोग भी रहा जिनकी बजय से आज यह सफलता हाशिल की है।

Related posts

ग्वालियर में वूमेन एंपावर्नमेंट क्लब का क्रिसमस सेलिब्रेशन

editor

अटल रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित हुए पत्रकार अर्पित गुप्ता

editor

आम आदमी पार्टी ने नगर निगम महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार की बढ़ाई मुश्किलें

editor

Leave a Comment