Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ली बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लक्ष्मण सिंह तोमर 9926261372

ग्वालियर- सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्धेश्य को लेकर 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा के दौरान सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जाएगा तथा विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अभी से विकास यात्रा के रूट मैप के अनुसार तैयारी पूर्णं कर लें। उक्ताश्य के निर्देश प्रदेश सरकार के ऊर्जा श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बालभवन स्थित टीएलसी भवन में आयोजित विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री नितिन मांगलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनीष शर्मा सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास यात्रा का रूटमैप इस प्रकार तैयार किया जाए कि विकास यात्रा के दौरान स्कूल आंगनवाडी, अस्पताल, ट्राइबल छात्रावास, निगम के क्षेत्रीय कार्यालय आदि आयें। जिससे वहां पर अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों एवं आगनवाडी कार्यकर्ताओं आदि को सम्मानित किया जा सके। इसके साथ ही निर्देशित किया कि विकास यात्रा के दौरान प्रतिदिन नुक्कड सभा एक वार्ड मंे आयोजित कर विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके साथ कहा कि विकास यात्रा के दौरान आने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। जिससे वहां के स्थानीय निवासियों का उस स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिल सके।

साथ ही कहा कि आमजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए, यात्रा के दौरान प्रतिदिन सफाई अभियान भी चलाया जाएगा और जिस वार्ड में सबसे अच्छी सफाई मिलेगी वहंा के स्वच्छता दूतों को सम्मानित कर पुरूस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही निर्देशित किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को यात्रा के दौरान त्वरित मिल सके, ऐसे हितग्राहियों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाए। इसके साथ ही निर्देशित किया कि विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों की भागीदारी रहे इसके लिए यात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

Related posts

गणेशखेड़ा में पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकली

editor

MP Election 2023: कांग्रेस शासित राज्यों की योजनाओं को MP में अपने वचन पत्र में शामिल करेगी पार्टी

editor

New Year 2023: मध्य प्रदेश में पचमढ़ी, पेंच, पन्ना और मढ़ई के होटल व रिसोर्ट फुल

editor

Leave a Comment