Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

लक्ष्य निर्धारण ही जीवन सफल बना सकता है- श्रीमती संध्या राय सांसद

नेहरु युवा केंद्र दतिया द्वारा ज़िला-स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद आयोजित युवा अपने जीवन को रचनात्मक व सृजनात्मक रूप से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें ऐसी टिप्स दें- संजय कुमार कलेक्टर कार्यक्रम में शुभारम्भ सत्र में मुख्यतिथि श्रीमती संध्या राय सांसद (दतिया भिंड) व समापन सत्र में मुख्य अतिथि संजय कुमार जिला कलेक्टर दतिया रहे। दतिया @republicbreakingnews.com/ Ramji S. Rai>>>>>>>>>>>> राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक व संवेदनशील बनाने हेतु नेहरु युवा केंद्र दतिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में शासकीय आई.टी.आई. दतिया के प्रांगण में “ज़िला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती संध्या राय सांसद भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. निलय गोस्वामी प्राचार्य इंदरगढ़ कॉलेज डॉक्टर वासुदेव सिंह जादौन जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, डॉ. विश्वनाथ कंसाना वरिष्ठ वैज्ञानिक क़ृषि विज्ञान केंद्र, मनोज श्रीवास्तव प्राचार्य आईटीआई कॉलेज, कपिल सैन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, वरिष्ठ समाजसेवी/ मास्टर ट्रेनर रामजीशरण राय, शायना कुरैशी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत उपरांत नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल सैन ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि भारत जी-20 की इस वर्ष अध्यक्षता कर रहा है, जिसकी थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” या “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” पर आज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा 4 सत्रों में “मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली”, “जी-20 में भारत की अध्यक्षता एवं अमृत काल की शुरुआत”, “अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023”, “वाई-20 यूथ समिट भारत की भूमिका” पर जानकारी दी जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती संध्या राय ने युवाओं को अपने संबोधन में कहा की यदि आपको जीवन में सफलता प्राप्त करना है, तो अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने नेहरु युवा केंद्र कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाए एवं बधाई दी। प्रथम सत्र में डॉ.वासुदेव सिंह जादौन ने युवाओ को G 20 और Y 20 की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में निलय गोस्वामी ने युवाओ की समाज मे क्या भूमिका है व युवाओं को समाज सेवा के छेत्र मे भी योगदान देने के लिए आह्वान किया। तृतीय सत्र में डॉ. विश्वनाथ कांसाना (कृषि वैज्ञानिक) ने युवाओ को अंतराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 मोटे अनाज के बारे में वैकल्पिक आहार एवं साथ-साथ स्थानीय रूप से उपलब्ध मोटे अनाजों में बाजरा, कुटकी, ज्वार, मक्का आदि के लाभों पर भी प्रकाश डाला। चतुर्थ सत्र में जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने “वाई-20 यूथ समिट भारत की भूमिका” विषय पर युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भारत देश में “अतिथि देवो भव” की सदियों पुरानी परंपरा रही है, और देश की समृद्ध विरासत को हम उजागर कर सकते है। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि संजय कुमार जिला कलेक्टर दतिया ने युवाओं को मिशन लाइफ के बारे मे बताया व युवाओं मे निहित ऊर्जा से उन्हें परिचित करवाएँ कि किस तरह वे अपने जीवन को रचनात्मक व सृजनात्मक रूप से अपने लक्ष्य की प्राप्ति मे सहयोगी हो सकते है। उसके उपरान्त प्रतिभागियों को मोमेंटो, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन करते हुए रामजीशरण राय मुख्य प्रशिक्षण युवा नेतृत्व एवं विकास ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में जुड़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं युवा मंडल महिला मंडल के सदस्यों, आई.टी.आई. संस्थान के स्टाफ आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र दिसोरिया, पीयूष राय, उदय दाँगी, प्रदीप कुशवाहा, आयुष राय, अभय दाँगी, कु. रूचि गुप्ता, कु. आकांक्षा लिटौरिया, बबली राजा परमार, अतुल गौतम, अभिषेक लिटौरिया, सुनील दाँगी व रामसिंह रायकवार आदि उपस्थित रहे। अंत में सुश्री शायना कुरैशी द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित जन, अतिथियो, उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, स्टाफ, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं युवा मंडल महिला मंडल के सदस्यों का ह्रदय से आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

स्वैच्छिक संगठनों ने जल संरक्षण कलश यात्रा, सामूहिक शपथ एवं जल संवाद किया आयोजित

editor

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपना योगदान- वंदना गुप्ता, आशा सहयोगिनी

editor

विकास यात्रा-2023 का स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति ने स्वागत किया

editor

Leave a Comment