Republic Breaking

देश

जिला दण्डाधिकारी ने फूप नगरीय क्षेत्र एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों (ग्राम पंचायत डिड़ी, भदाकुर, समन्ना, भगवासी) संक्रामक बीमारियो के प्रादुर्भाव और फैलाव की रोकथाम हेतु किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजीव श्रीवास्तव ने भिंड के फुप क्षेत्र में फैली बीमारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य हैजा अधिनियम 1983 की धारा के अंतर्गत फूफ और उसके सीमावर्ती क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया है ।
जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान की साफ सफाई, जीवाणु बिनस्तीकरण और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को विशेष अधिकार दिए हैं इसके साथ ही खुले में समान बिक्री को सुरक्षित करने के लिए अन्य प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए गए है ।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने म.प्र. आपत्तिजनक हैजा विनियम 1983 के नियम 3 के तहत प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुऐ जिला भिण्ड के फूप नगरीय क्षेत्र एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों (ग्राम पंचायत डिड़ी, भदाकुर, समन्ना, भगवासी) को अधिसूचित घोषित किया है तथा यह आदेश देते हुए कहा कि अधिसूचित क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थानों, बाजारो, उपहार गृहों, भोजनालयों, होटलो, ढाबों में जनता के लिये खाद्य एवं पेय पदार्थ निर्माण कार्य कराने या उनके प्रयोग करने के लिये कायम रखी गई स्थापना में विक्रय या निर्मूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये गये स्थानो पर (क)-बासी मीठाईयाँ, खराब नमकीन वस्तुओं व सड़े-गले फलों, मांस, मछलियों, अण्डों, सब्जियो एवं दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। (ख)- ताजी मिठाईयों तथा नमकीन वस्तुएँ एवं फल, सब्जियो, दूध-दही, उबली हुई चाय कॉफी, शरबत, अण्डे, आईस्क्रिम, बर्फ के लडडू, मांस, मछली आदि चूसने वाले पेय पदार्थ, विक्री हेतु खुले में नहीं रखे जायेंगे, उन्हें जालीदार ढक्कनों अथवा कांच के बंद शोकेश में अथवा पारदर्शी आवरण में ढंक कर इस प्रकार रखा जावेगा कि वे मक्खी, मच्छर आदि किटाणुओं अथवा दूषित हवा से मानव उपयोग के लिये दूषित/अस्वास्थ्य कारक या अनुपयोगी न हो सकें।
खुली नालियो, गटरों, पानी के गड्डों, कुडा-करकट, मलकुंड आदि गंदगी वाले स्थानों को स्वच्छ रखा जायें। नालियों एवं पानी के गड्डों की रोगाणुनाशक पदार्थ से नियमित सफाई की जायें। मक्खिया, मच्छर पैदा करने वाले स्थानो को स्वच्छ रखा जावे। कीटनाशक पदार्थों का छिडकाव किया जावे ताकि खाद्य पदार्थ को दूषित होने से बचाया जा सके। समस्त नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में जलप्रदाय, टंकीयो की समय-समय पर नियमित सफाई तथा उचित मात्रा में क्लोरीन जल शुद्धीकरण के काम में लाई जावे । ग्रामीण क्षेत्रों मे नाले, तालाब, अस्वच्छ कुओं, बावडियो के पानी को पीने के काम में नहीं लाया जावें, हैण्डपंप एवं ट्यूबवेल का पानी ही पीने के उपयोग में लाया जावें, ग्रामीण क्षेत्रा में जल स्त्रोत की प्रति सप्ताह नियमित क्लोरीनेशन / ब्लीचिंग पाउडर डालकर शुद्धीकरण किया जाकर जल का उपयोग किया जावे। नालियो, घरो के गड्डों, पोखरो, सार्वजनिक शौचालयों, संक्रमित वस्तुओं, कूडा-करकट अथवा किसी प्रकार की गंदगी को हटाते वक्त उक्त स्थान को स्वच्छ एवं रोग किटाणु उनका निवर्तन अथवा उसके संबंध में समुचित रोगाणुनाशक पदार्थ का समुचित उपयोग करने हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी आदेश दे सकेंगे। स्थानीय निकायों में कार्यपालन अधिकारी इस आदेश तथा विहित प्राधिकारियो व्दारा किये गये आदेशों का पालन तत्काल सुनिश्चित करेंगे।
धर्मशालाओं / होटलों /सार्वजनिक स्थनों /शैक्षणिक संस्थानों व धर्मार्थ संस्थाओं द्वारा अपने परिसर स्थित पेयजल टंकी का नियमित सफाई एवं शुद्धीकरण किया जावे। ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ जैसे कि बर्फ के लड्डू, पानी बतासे, फलो के रस जिसमें पानी का उपयोग होता है, उनमें स्वच्छ पेयजल का उपयोग किया जावे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी इस संबंध में समय-समय पर आकस्मिक जांच करेंगे एवं विशेष ध्यान देंगे। स्वच्छ पेयजल हेतु क्लोरिन की गोलियों का वितरण किया जावे, समस्त चेम्बरों की सफाई कराई जावे, जितने भी सिवरेज एवं पीने के पानी के कनेक्शन टूटे हो उन्हें यथाशीघ्र सुधारा जावे। पानी की टंकियों की सेंपलिंग कराई जाये तथा जिले के समस्त खुले नालों की सफाई कराई तावें ।
इस आदेश व्दारा प्रतिबंधित अवधि में घोषित अधिसूचना क्षेत्र या उसके बाहर कोई भी व्यक्ति इस आदेश के चरण एक (क) एवं एक (ख) में उल्लेखित वस्तुओं तथा तैयार एवं पकायें हुऐ भोजन को ना तो लायेंगा और ना ही ले जायेगा। इस आदेश ब्दारा प्रतिबंधित अवधि में घोषित अधिसूचना क्षेत्र किसी भी बाजार, भवन दुकान, स्टॉल अथवा खाने-पीने की किसी भी वस्तु के विक्रय निमूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये जा रहे स्थानों प्रवेश करने, निरीक्षण करने उनमे विद्यमान ऐसी वस्तु की जांच पडताल करने तथा खाने-पीने की ऐसी वस्तुओं के विक्रय का मानव उपयोग अभिप्रेत है और जो पदार्थ दूषित या अनुपयुक्त है तो दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 95 व 165 में उल्लेखित की गई रीति से पाई गई, अस्वास्थ्यकारक दूषित व अनुपयुक्त वस्तुओं को अधिग्रहण कराकर, हटाने व नष्ट करे या ऐसी नीति से निर्वहन करने के लिये जिससे इसे मानव उपयोग में लाये जाने से रोका जा सके, जनहित खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (2), (4) के उल्लंघन पर उक्त अधिनियम की धारा 56 के तहत एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
संबंधित व्यक्ति/व्यक्तियों/ संस्थाओं /प्रतिष्ठानों द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबिंधित के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। अधिसूचित क्षेत्र में कार्यवाही हेतु निम्नाकिंत अधिकारियो को प्राधिकृत किया जाता है जो पृथक-पृथक एवं आवश्यकतानुसार सामूहिक रूप से कार्यवाही करने हेतु सक्षम रहेंगे- जिनमें जिले के समस्त कार्यपालिक दंण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं भिण्ड, जिले के समस्त चिकित्सा पदाधिकारी जो सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद के नीचे के स्तर के न हो तथा शासकीय वैद्य, आयुर्वेदिक औषधालय, ऐसे आरक्षी पदाधिकारी जो प्रधान आरक्षक की श्रेणी से नीचे न हो, मुख्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारी भिण्ड, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर निगम भिण्ड, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी शामिल है।
जिला दण्डाधिकारी ने आदेश में कहा कि उपरोक्त उल्लेखित पदाधिकारियो को अधिसूचित क्षेत्र में किन्हीं भी नालिये, नालों, गटरों, पानी के गड्डों, पोखरों, नलकुंडो, संडासो /शौचालयों, मलकुंड, संक्रामक वस्तुओं, विस्तरों, कूड़ा-करकट, अथवा किसी भी प्रकार की गंदगी को हटाने, उक्त स्थानों को स्वच्छ और रोग किटाणुओ से उसका निवर्तन करने अथवा उसके संबंध में समुचित रोगाणु नाशक पदार्थ का समुचित उपयोग करने के लिये आदेश दे सकेंगे। यह आदेश जारी दिनांक से प्रभावशील होंगे तथा आगामी 6 माह की अवधि तक या आगामी आदेश तक जो भी हो प्रभावशील रहेंगे।

Related posts

तलाक की अटकलों के बीच सानिया मिर्जा का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- टूटे दिल कहां जाते हैं?

editor

तेज तर्रार आईपीएस अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक !! मेदांता में एडमिट।।

editor

प्रभारी मंत्री से कंसाना ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली

editor

Leave a Comment